देश/विदेश

Tripura Panchayat Polls: बिना लड़े ही 70 फीसदी पंचायत सीटें जीत गई बीजेपी, बजट के दिन मिली बड़ी खुशखबरी

अगरतला. त्रिपुरा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य की त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली में लगभग 70 प्रतिशत सीट पर निर्विरोध जीत हासिल की है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. दिलचस्प बात यह है कि भाजपा के लिए यह खुशखबरी उस दिन आई, जबकि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया. पंचायत प्रणाली में कुल 6,889 सीट हैं, जिनमें ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद शामिल हैं और भाजपा को 4,805 सीट पर निर्विरोध जीत हासिल हुई है.

ग्राम पंचायतों में भाजपा को कुल 6,370 सीट में से 4,550 पर निर्विरोध जीत हासिल हुई है. इस वजह से 71 प्रतिशत सीट पर मतदान नहीं होगा. राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) के सचिव असित कुमार दास ने बताया कि जिन 1,819 ग्राम पंचायत सीट पर मतदान होगा उनमें से भाजपा ने 1,809 पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि माकपा ने 1,222 पर और कांग्रेस ने 731 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं.

उन्होंने बताया कि भाजपा की सहयोगी टिपरा मोथा ने 138 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिमी त्रिपुरा जिले के महेशखला पंचायत की एक सीट पर अभी चुनाव नहीं होगा। इस सीट से भाजपा उम्मीदवार की मृत्यु हो गई थी. दास ने कहा, ‘पंचायत समितियों में भाजपा ने कुल 423 सीट में से 235 सीट निर्विरोध जीत लीं हैं जो कुल सीट का 55 प्रतिशत है। अब 188 सीट के लिए मतदान होगा.’

दास ने कहा कि भाजपा ने 116 जिला परिषद सीट में से 20 पर निर्विरोध जीत हासिल की जो कुल सीट का लगभग 17 प्रतिशत है. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 22 जुलाई थी, जबकि मतदान 8 अगस्त को होना है. मतों की गिनती 12 अगस्त को होगी. पिछले चुनाव में त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली में भाजपा को 96 प्रतिशत सीट पर निर्विरोध जीत हासिल हुई थी.

Tags: BJP, Tripura News


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!