अजब गजब

गूगल ने जिसे किया रिजेक्ट, दोस्त के साथ मिलकर उसने खड़ी कर दी देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन दुकान, आज दोनों हैं अरबपति

हाइलाइट्स

बिन्नी बंसल को गूगल ने 2 बार रिजेक्ट किया था.
फ्लिपकार्ट ने 2012 में जुटाए 15 करोड़ डॉलर.
2 रूम के फ्लैट से शुरू हुई थी फ्लिपकार्ट.

नई दिल्ली. फ्लिपकार्ट देश के सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और वेबसाइटों में से एक है. यहां इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर कपड़ों तक सब कुछ उंगली के एक क्लिक पर उपलब्ध है. हालांकि, बहुत से लोग फ्लिपकार्ट के संस्थापक सचिन बंसल और बिन्नी बंसल की सफलता की कहानी के बारे में नहीं जानते हैं. सचिन बंसल और बिन्नी बंसल, दोनों फ्लिपकार्ट के संस्थापक हैं. इनकी संपत्ति अब अरबों में है. दोनों ने प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. दोनों ही आईआईटी दिल्ली के 2005 बैच के थे.

जब सचिन और बिन्नी बंसल ने IIT दिल्ली से पढ़ाई पूरी कर के निकले, तब उन्होंने एक ऑनलाइन स्टोर शुरू करने की बात सोची. उनका लक्ष्य तब 5 करोड़ इंटरनेट यूजर्स को टारगेट करना था. कई लोगों को लगता है कि सचिन और बिन्नी भाई हैं पर ऐसा नहीं है. बेशक उनका सरनेम एक ही है.

ये भी पढ़ें- सिर्फ 3 महीने काम करके करोड़पति बन जाते हैं लोग, रोज की कमाई करीब सवा लाख, करना है बहुत सिंपल सा काम

रिजेक्शन से शुरू हुई कहानी
इसकी शुरुआत सह-संस्थापक बिन्नी बंसल को गूगल द्वारा दो बार रिजेक्ट करने के बाद हुई. फ्लिपकार्ट ने एक ऑनलाइन बुकस्टोर के रूप में शुरुआत की. बिन्नी और सचिन ने कुल 2,71,000 रुपये जमा कर एक फंड बनाया. इस तरह फ्लिपकार्ट की स्थापना हुई. मजेदार बात यह है कि अमेजन भी ऐसे ही शुरू हुआ था और आगे चलकर हर चीज बेचने लगा. फ्लिपकार्ट भी ऑनलाइन बुकस्टोर की तरह शुरू हुआ और भारत में अमेज़न का प्रतियोगी बन गया.

सीईओ और सीओओ
फ्लिपकार्ट को पहली बार 2007 में बेंगलुरु के एक छोटे से 2BHK फ्लैट में लॉन्च किया गया. सचिन ने फ्लिपकार्ट के सीईओ के रूप में कार्य शुरू किया. वहीं बिन्नी ने तेजी से बढ़ती ई-कॉमर्स वेबसाइट के सीओओ का पद ग्रहण किया. 2012 में 15 करोड़ डॉलर जुटाने के बाद फ्लिपकार्ट जल्द ही भारत की दूसरी यूनिकॉर्न कंपनी बन गई. हालांकि, वॉलमार्ट द्वारा कंपनी के 77 प्रतिशत से अधिक शेयर हासिल करने के बाद बिन्नी और सचिन दोनों ने ही कंपनी को अलविदा कह दिया.

सबसे बड़ा सौदा
वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट के 77 प्रतिशत शेयरों को 16 अरब डालर के ऐतिहासिक सौदे में खरीदा. यह इंटरनेट फर्म से संबंधित सबसे बड़ा सौदा बन गया. कैश आउट करने और कंपनी छोड़ने के बावजूद, सचिन और बिन्नी बंसल अभी भी अरबपति बने हुए हैं. सचिन बंसल की कुल संपत्ति 1.3 अरब डॉलर है, जो भारतीय करेंसी में 10,648 करोड़ रुपये बनती है. बिन्नी बंसल की कुल संपत्ति 11,467 करोड़ रुपये है.

Tags: Business, Business news in hindi, Flipkart, Indian startups, Walmart Flipkart Deal


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!