शराब बनाने वाली 2 कंपनियों के शेयर बने रॉकेट, सालभर में 300 फीसदी तक का उछाल, क्या अब भी साबित होगा मुनाफे का सौदा?

हाइलाइट्स
दोनों कंपनियां व्हिस्की, ब्रांडी और रम समेत कई अन्य तरह की शराब बनाती हैं.
इनके शेयर सोमवार को लगभग फ्लैट होकर ट्रेड कर रहे हैं.
मार्केट कैप के हिसाब से ये दोनों स्मॉल कैप कंपनियां हैं.
नई दिल्ली. शेयर मार्केट में पैसा लगाकर मुनाफा कमाने का सपना आजकल लगभग सभी लोग देख रहे हैं. इसके लिए उन्हें ऐसे शेयर की तलाश रहती है जो कम पैसों में उन्हें तगड़ा रिटर्न दे जाए. ये निवेशक बाजार में बहुत लंबी गेम नहीं खेलना चाहते हैं. इन निवेशकों को मकसद जल्द-से-जल्द और ज्यादा-से-ज्यादा पैसा कमाना है. ऐसे में एक मल्टीबैगर स्टॉक ही इनके काम आता है. आज हम ऐसे ही 2 मल्टीबैगर स्टॉक्स के बारे में आपको बताएंगे जिन्होंने पिछले एक साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है. इन स्टॉक्स के नाम हैं- सोम डिस्टिलरीज एंड ब्रूरीज (Som Distilleries breweries) व तिलकनगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Tilaknagar Industries).
ये दोनों ही कंपनियां शराब के व्यापार में हैं. इनके शेयर पिछले एक साल में काफी तेजी से ऊपर गए हैं और 300 फीसदी तक का मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है. इन दोनों कंपनियों के प्रोडक्ट्स, वैल्युएशन और शेयरों की मौजूदा स्थिति के बारे में आगे हम आपको विस्तार से बताएंगे.
Som Distilleries breweries
यह कंपनी शराब बनाने और बेचने दोनों का काम करती है. इसके प्रोडक्ट्स में व्हिस्की, जिन और वोदका आदि शामिल हैं. कंपनी के ब्रांड्स में माइलस्टोन 100, लेजेंड प्रीमियम, 21st सेंचुरी प्योर मॉल्टेड, पावर कूल, हंटर सूपर, वाइट फॉक्स आदि शामिल हैं. इस शेयर ने पिछले एक साल में करीब 300 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले कुछ समय से इसमें बिकवाली देखने को मिल रही है. सोमवार को ये शेयर लगभग सपाट होकर ट्रेड कर रहा है. बीते एक हफ्ते में यह करीब 2 फीसदी गिरा है. यह शेयर 245 रुपये आसपास मिल रहा है. इसका मार्केट कैप 1898 करोड़ रुपये है.
Tilaknagar Industries
यह कंपनी भी जिन, वोदका और व्हिस्की बनाती है. इसके ब्रांड मदिरा रम, कूरियर नेपोलियन फ्रैंच ब्रांडी आदी हैं. इसके शेयर भी पिछले एक साल में 105 फीसदी से ज्यादा उछले हैं. बीते 6 महीने में यह शेयर करीब 40 फीसदी आगे भागा है. हालांकि, सोमवार को इस शेयर में भी हल्की बिकवाली देखने को मिल रही है. 11 बजे के करीब यह शेयर 145 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. इस कंपनी का मार्केट कैप 2467 करोड़ रुपये है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: BSE, BSE Sensex, Business news in hindi, Stock market today, Stocks
FIRST PUBLISHED : June 19, 2023, 11:29 IST
Source link