‘चयनकर्ताओं का खो चुका है विजन’, टीम इंडिया के सामने रोहित शर्मा के बाद अगला कप्तान ढूंढने की चुनौती | How Team India faces the challenge of finding the next captain after Rohit Sharma

Cricket
oi-Antriksh Singh
भारतीय
क्रिकेट
के
सामने
रोहित
शर्मा
(Rohit
Sharma)
के
बाद
अगला
कप्तान
चुनने
की
चुनौती
है।
क्रिकेट
में
अच्छी
टीमें
वह
होती
है
जो
एक
कप्तान
के
बाद
दूसरे
कप्तान
के
लिए
ट्रांजेशन
प्रोसेस
को
बेहतर
तरीके
से
पूरा
कर
पाती
है।
टीम
इंडिया
यहीं
पर
कहीं
ना
कहीं
जूझती
हुई
दिखाई
दे
रही
है।
इस
बारे
में
भारत
के
पूर्व
चीफ
सिलेक्टर
दिलीप
वेंगसरकर
ने
भी
सवाल
उठाए
हैं।
उन्होंने
हिंदुस्तान
टाइम्स
से
बात
करते
हुए
बताया
कि,
पिछले
6
या
7
सालों
में
जो
भी
चयनकर्ता
टीम
इंडिया
के
मैनेजमेंट
में
रहे
हैं,
उनके
पास
कुछ
खास
विजन
देखने
के
लिए
नहीं
मिला।

“जब
मुख्य
खिलाड़ी
उपलब्ध
नहीं
होते
थे
या
एक
ही
समय
में
कहीं
और
खेल
रहे
होते
थे,
तो
करियर
की
संध्या
पर
चल
रहे
शिखर
धवन
को
कप्तान
बनाया।
इस
तरह
से
आप
अगले
कप्तान
को
कैसे
निखारेंगे?”
निराश
वेंगसरकर
डोमेस्टिक
क्रिकेट
का
एक
और
उदाहरण
देते
हुए
बताते
हैं
कि
कैसे
चयनकर्ताओं
ने
अपना
विजन
खो
दिया
है।
पूर्व
चीफ
सिलेक्टर
ने
बताया
कि,
वेस्ट
जोन
के
लिए
दिलीप
ट्रॉफी
का
कप्तान
प्रियांक
पांचाल
(33)
को
बनाया
गया
है,
जबकि
आप
रुतुराज
गायकवाड
जैसे
किसी
खिलाड़ी
को
एक
कप्तान
के
तौर
पर
विकसित
कर
सकते
थे।
सच
यह
भी
है
कि,
भारतीय
क्रिकेट
टीम
कई
शानदार
खिलाड़ियों
का
दौर
देख
चुकी
है,
लेकिन
किसी
ना
किसी
वजह
से
यह
अगले
कप्तान
के
तौर
और
पर
विकसित
नहीं
हो
पाए।
केएल
राहुल
कंसिस्टेंसी
में
कमी
और
चोट
लगने
के
लिए
बढ़ती
संवेदनशीलता
से
जूझ
रहे
हैं।
बुमराह
लगातार
अनफिट
रहे
हैं,
तो
पिछले
साल
दिसंबर
में
हुए
कार
एक्सीडेंट
के
बाद
ऋषभ
पंत
भारतीय
क्रिकेट
को
एक
बड़ा
झटका
दे
चुके
हैं।
इस
वजह
से
भारतीय
क्रिकेटर
रोहित
शर्मा
के
बाद
नए
कप्तान
की
समस्या
बढ़ती
है।
रोहित
का
भविष्य
वनडे
वर्ल्ड
कप
तय
करेगा।
टीम
इंडिया
यहां
ठीक
भी
करती
है,
तो
भी
रोहित
के
बाद
अगला
विकल्प
देखने
की
चुनौती
है।
केएल
राहुल
टेस्ट
कप्तानी
के
काफी
करीब
बताए
जाते
हैं,
लेकिन
उनकी
कप्तानी
मिलीजुली
रही
है।
इसके
अलावा
श्रेयस
अय्यर
सबकॉन्टिनेंट
में
बढ़िया
खिलाड़ी
रहे
हैं,
अगर
वे
साउथ
अफ्रीका,
इंग्लैंड,
न्यूजीलैंड
और
ऑस्ट्रेलिया
जैसे
देशों
में
भी
अच्छा
कर
पाते
हैं
तो
निश्चित
तौर
पर
लीडरशिप
के
कैंडिडेट
हो
सकते
हैं।
जेम्स
एंडरसन
ने
एलेक्स
कैरी
को
बोल्ड
करके
पूरे
किए
फर्स्ट
क्लास
क्रिकेट
में
अपने
1100
विकेट
आईपीएल
के
जरिए
भी
लीडरशिप
के
इनपुट्स
मिल
सकते
हैं।
अय्यर
को
आईपीएल
में
दिल्ली
कैपिटल्स
व
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
की
कप्तानी
करने
का
अनुभव
है।
शुभमन
गिल
को
अगले
कप्तान
के
तौर
पर
देखना
अभी
थोड़ी
जल्दबाजी
होगी,
क्योंकि
वह
एक
खिलाड़ी
के
तौर
पर
विकसित
हो
रहे
हैं।
वे
एक
प्लेयर
के
तौर
पर
लगातार
बेहतर
कर
पाते
हैं
तो
निश्चित
तौर
पर
उनको
एक
अगले
कप्तान
के
तौर
पर
भी
विकसित
किया
जा
सकता
है।
वेंगसरकर
डोमेस्टिक
क्रिकेट
में
कप्तान
को
निखारने
का
प्लान
भी
बताते
हैं।
वे
कहते
हैं
कि
हम
दिलीप
ट्रॉफी
(जिसमें
5
टीमें
होती
हैं)
और
ईरानी
कप
जैसे
प्लेटफार्म
पर
कप्तान
की
अगली
पंक्ति
को
तैयार
कर
सकते
हैं।
आपके
पास
दिलीप
ट्रॉफी,
ईरानी
कप
है
तो
कप्तान
या
खिलाड़ी
को
तैयार
करने
का
हमेशा
मौका
रहता
है।
इन
दोनों
ट्रॉफी
को
मिला
दिया
जाए
तो
आप
कम
से
कम
छह
कप्तान
तो
डेवलप
कर
ही
सकते
हैं।
Recommended
Video

IND
vs
WI:
Rohit
Sharma
को
मिलेगा
आराम,
Ajinkya
Rahane
होंगे
Team
India
के
कप्तान
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
How Team India faces the challenge of finding the next captain after Rohit Sharma
Source link