ICC WCQ 2023: जिम्बाब्वे ने नेपाल को 8 विकेट से हराकर भरी जीत की उड़ान, इरविन और विलियम्स ने किया कमाल | zimbabwe vs nepal icc world cup qualifier 2023 zimbabwe beat nepal by 8 wickets

Cricket
oi-Sohit Kumar
ZIM
VS
NEP
ICC
World
cup
qualifier
2023:
आईसीसी
वर्ल्ड
कप
क्वालीफायर
2023
का
पहला
मैच
जिम्बाब्वे
और
नेपाल
की
टीम
के
बीच
खेला
गया।
दोनों
टीमों
के
बीच
ये
भीड़ंत
हरारे
स्पोर्ट्स
क्लब
में
हुई।
नेपाल
ने
आठ
विकेट
के
नुकसान
पर
290
रन
बनाए,
जिम्बाब्वे
ने
नेपाल
को
8
विकेट
से
हराकर
मुकाबला
जीत
लिया
है।
दरअसल,
जिम्बाब्वे
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
किया।
नेपाल
ने
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
291
रनों
का
लक्ष्य
रखा,
इस
दौरान
नेपाल
के
लिए
कुशल
भुर्तेल
और
आसिफ
शेख
के
बीच
पहले
विकेट
के
लिए
171
रनों
की
शानदार
साझेदारी
देखने
को
मिली।
लेकिन
कुशल
भुर्तेल
को
ये
मुकाबला
हमेशा
परेशान
करेगा,
क्योंकि
बल्लेबाज
मात्र
1
रन
से
शतक
लगाने
से
चूक
गए।

नेपाल
के
लिए
कुशल
भुर्तेल
ने
की
शानदार
बल्लेबाजी
दरअसल,
नेपाल
क्रिकेट
टीम
को
अच्छी
शुरुआत
मिलने
के
बाद
भी
वे
300
रन
के
आंकड़े
को
पार
नहीं
कर
सके।
हालांकि,
स्कोर
को
रोकने
के
लिए
जिम्बाब्वे
के
गेंदबाजों
को
श्रेय
दिया
जा
सकता
है।
भुर्तेल
ने
95
गेंदों
पर
13
चौके
और
दो
छक्के
की
मदद
से
99
रन
बनाए।
कुशल
भुर्तेल
के
अलावा
आसिफ
शेख
ने
सात
चौके
की
मदद
से
110
गेंदों
पर
66
रन
बनाए।
इन
दो
बल्लेबाजों
के
अलावा
किसी
अन्य
खिलाड़ी
ने
कोई
बड़ा
योगदान
नहीं
दिया।
विलियम्स
और
इरविन
ने
खेली
शानदार
शतकीय
पारी
वहीं
नेपाल
के
लक्ष्य
का
पीछा
करने
उतरी
जिम्बाब्वे
ने
सिर्फ
2
विकेट
के
नुकसान
पर
जीत
दर्ज
कर
ली।
टीम
ने
44.1
ओवर
में
लक्ष्य
हासिल
कर
लिया।
टीम
के
लिए
सीन
विलियम्स
और
क्रेग
इरविन
ने
शानदार
शतकीय
पारी
खेली।
इरविन
121
रन
बनाकर
नाबाद
रहे,
जबकि
विलियम्स
102
रन
बनाकर
नाबाद
लौटे।
इन
दोनों
खिलाड़ियों
ने
तीसरे
विकेट
के
लिए
164
रन
की
साझेदारी
की।
जिम्बाब्वे
की
प्लेइंग
इलेवन
क्रेग
इरविन
(कप्तान),
जॉयलॉर्ड
गुम्बी,
वेस्ली
मधेवेरे,
सीन
विलियम्स,
सिकंदर
रजा,
रयान
बर्ल,
क्लाइव
मदांडे
(विकेटकीपर),
वेलिंगटन
मसाकाद्जा,
रिचर्ड
नगारवा,
तेंदाई
चतारा,
ब्लेसिंग
मुजरबानी।
नेपाल
की
प्लेइंग
इलेवन
रोहित
पौडेल
(कप्तान)
कुशल
भुर्तेल,
आसिफ
शेख
(विकेटकीपर,
भीम
शर्की,
कुशाल
मल्ला,
आरिफ
शेख,
दीपेंद्र
सिंह
ऐरी,
गुलसन
झा,
सोमपाल
कामी,
करण
केसी,
संदीप
लामिछाने।
English summary
zimbabwe vs nepal icc world cup qualifier 2023 zimbabwe beat nepal by 8 wickets
Source link