मध्यप्रदेश
विदिशा में बदमाशों ने 3 दर्जन बाइकों में तोड़फोड़ की | Miscreants vandalized 3 dozen bikes in Vidisha

विदिशाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
विदिशा में पुलिस की लाख कोशिशों के बाद में भी अपराधियों के हौंसले कम होने का नाम नहीं ले रहे है। यही कारण है कि आए दिन अपराधी सरेआम अपराध करने में पीछे नहीं है। ऐसा ही एक मामला आज देखने को मिला, जब शहर के सबसे व्यस्त पार्क माधव उद्यान के बाहर देखने को मिला, जब देर शाम को असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया।
वहां खड़ी लगभग 3 दर्जन से ज्यादा दोपहिया वाहनों में तोड़फोड़ कर दी, वही एक हाथ ठेला चालक के साथ मारपीट कर दी। इन लोगों में पुलिस बिलकुल डर नहीं था। वह खुलेआम उत्पात मचा रहे थे। काफी देर तक आतंक मचाने के बाद असामाजिक तत्व वहां से भाग गए।

Source link