स्पोर्ट्स/फिल्मी

Ashes 2023: उस्मान ख्वाजा ने शतक के बाद हवा में क्यों उछाला बल्ला? हैरान करने वाली है जश्न के पीछे की वजह | Usman Khawaja Reveals the Reason Behind His Emotional Celebration After 15th test hundred

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News


AUS
vs
ENG
Test
:

ऑस्ट्रेलिया
और
इंग्लैंड
के
बीच
16
जून
से
एशेज
सीरीज
की
शुरुआत
हो
चुकी
है।
दोनों
टीमों
के
बीच
एजबेस्टन
में
आज
तीसरे
दिन
का
मुकाबला
खेला
जा
रहा
है।
इस
टूर्नामेंट
में
ऑस्ट्रेलिया
के
लिए
उस्मान
ख्वाजा
ने
शानदार
शतकीय
पारी
खेली,
जिसके
बाद
उन्होंने
अपने
इमोशनल
सेलिब्रेशन
के
पीछे
के
कारण
का
खुलासा
किया
है।

सीरीज
के
पहले
दिन
इंग्लैंड
ने
आठ
विकेट
के
नुकसान
पर
393
रन
बनाकर
पारी
घोषित
कर
दी
थी,
जिसके
जवाब
में
ऑस्ट्रेलिया
की
टीम
बल्लेबाजी
करने
उतरी।
ऑस्ट्रेलिया
के
चार
विकेट
गिरने
के
बावजूद
उस्मान
ख्वाजा
भरोसेमंद
बल्लेबाज
के
तौर
पर
टिके
रहे,
और
उन्होंने
गेंदबाजों
के
खिलाफ
आक्रामक
अंदाज
में
शानदार
बल्लेबाजी
का
प्रदर्शन
किया।

usman khawaja


उस्मान
ख्वाजा
का
इमोशनल
सेलिब्रेशन
उस्मान
ख्वाजा
ने
चौके
साथ
अपना
शतक
पूरा
किया।
इसके
बाद
जश्न
मनाते
हुए
उन्होंने
अपना
बल्ला
हवा
में
उछाल
दिया।
ख्वाजा
ने
खुलासा
किया
कि
कैसे
इंग्लैंड
में
उनके
खेलने
की
क्षमता
पर
संदेह
किया
जाता
था,
और
उन्हें
क्राउड
द्वारा
ट्रोल
किया
जाता
था।

ऑस्ट्रेलिया
के
सलामी
बल्लेबाज
ने
इंग्लैंड
में
चल
रहे
टेस्ट
से
पहले
17.78
की
औसत
से
रन
बनाए
थे।
इंग्लैंड
में
अपनी
पिछली
14
पारियों
में
उन्होंने
सिर्फ
एक
बार
पचास
का
आंकड़ा
पार
किया
था।
उन्हें
2013
और
2019
में
यूके
के
पिछले
दौरों
पर
ऑस्ट्रेलिया
की
टेस्ट
टीम
से
भी
हटा
दिया
गया
था।

ख्वाजा
ने
अपने
भावनात्मक
जश्न
के
बारे
में
कहा,
‘मुझे
लगता
है
कि
यह
सेलिब्रेशन
इंग्लैंड
में
3
ऐशेज
दौरों
और
उनमें
से
2
में
बाहर
होने
का
एक
कारण
था।
मैं
मीडिया
में
क्या
चल
रहा
है
ये
नहीं
पढ़ता,
लेकिन
जब
मैं
नेट्स
पर
होता
हूं
तो
कहा
जाता
है
कि
मैं
इंग्लैंड
में
बल्लेबाजी
नहीं
कर
सकता,
ऐसे
में
मुझे
लगता
है
कि
यह
सामान्य
से
थोड़ा
अधिक
भावनात्मक
पल
था।’

ये भी पढ़ें- Ashes 2023: ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर कैमरन ग्रीन ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 1000 रनये
भी
पढ़ें-
Ashes
2023:
ऑस्ट्रेलियाई
धुरंधर
कैमरन
ग्रीन
ने
टेस्ट
क्रिकेट
में
पूरे
किए
1000
रन

फिलहाल,
उस्मान
ख्वाजा
ने
तीसरे
दिन
भी
टीम
का
स्कोर
बढ़ाने
के
लिए
शानदार
प्रयास
किए।
हालांकि,
321
गेंदों
पर
141
रन
बनाकर
उन्हें
वापस
पवेलियन
लौटना
पड़ा।
ख्वाजा
को
इंग्लैंड
के
रॉबिनसन
ने
141
पर
बोल्ड
कर
दिया।

English summary

Usman Khawaja Reveals the Reason Behind His Emotional Celebration After 15th test hundred


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!