मध्यप्रदेश
On the day of election, 5500 police personnel will keep watch | चुनाव के दिन साढ़े पांच हजार पुलिस जवान करेंगे निगरानी: दो राज्यों से सशस्त्र पुलिस बलों की कंपनियां तैनात, 7 जिलों की पुलिस बल बुलाया गया – Betul News

बैतूलकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
बैतूल लोकसभा क्षेत्र में आगामी 7 मई को होने वाले मतदान के लिए पुलिस प्रशासन ने चक चौबंद व्यवस्थाएं की है। जिले में राजस्थान और मेघालय से सशस्त्र पुलिस बल की कंपनियों के अलावा 7 जिलों का पुलिस बल तैनात किया जाएगा। यहां साढ़े 5 हजार पुलिस जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात किए जाएंगे।
एसपी निश्छल एन झरिया के मुताबिक जिले में कुल 1581 पोलिंग
Source link