Jabalpur:bjp नेता ने कार्यालय गई युवती को मारी गोली, तबियत खराब होने का बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती कराया – Jabalpur News Alleged Bjp Leader Shot Woman Condition Critical Case Registered

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
जबलपुर में कथित बीजेपी नेता के कार्यालय पहुंची युवती को गोली लगने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने कथित बीजेपी नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक फरार है और युवती की हालत स्थिर बनी हुई है।
परिजनों के अनुसार, आयकर चौक निवासी 26 साल की युवती देविका ठाकुर शुक्रवार शाम संजीवनी नगर निवासी मडफैया स्थित प्रियांश विश्वकर्मा से मिलने उसके कार्यालय गई थी। युवक खुद को बीजेपी नेता के रूप में प्रचारित करता था। कार्यालय में युवती को गोली लगने पर प्रियांश ने उसकी सहेली को फोन कर कार्यालय बुलाया। देविका की तबीयत खराब होने की बात कहते हुए उसे उपचार के लिए दमोह नाका स्थित निजी अस्पताल ले गया। प्रियांश दोनों को अस्पताल छोड़कर भाग गया। सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे तो डॉक्टरों ने बताया कि युवती को गोली लगी है।
संजीवनी नगर थाना प्रभारी क्रांति बर्वे से बताया कि कार्यालय में युवती मिलने पहुंची थी। तभी प्रियांश पिस्टल निकालकर रख रहा था कि अचानक गोली चल गई, जो युवती को जा लगी। आरोपी युवक के खिलाफ धारा-308 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और वह फरार है। युवक के पास लाइसेंसी पिस्टल थी या अवैध रूप से रखे हुए था, इस संबंध में जांच जारी है। बीजेपी के नगर अध्यक्ष ने बताया, प्रियांश विश्वकर्मा संगठन में पदाधिकारी नहीं है। वह बीजेपी का सदस्य है कि नहीं इस संबंध में भी उन्हें जानकारी नहीं है।
Source link