मध्यप्रदेश

कान पकड़कर निकाला बदमाश कंपनी का जुलूसगुंडे बोले- अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है | The miscreant company took out a procession by holding their ears, the goons said – committing crime is a sin, the police is our father

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • The Miscreant Company Took Out A Procession By Holding Their Ears, The Goons Said Committing Crime Is A Sin, The Police Is Our Father

रतलाम19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रतलाम के डीडी नगर थाना क्षेत्र के ईश्वर नगर में चाकूबाजी की घटना कर दहशत फैलाने वाले बदमाशों की गैंग का आज रतलाम पुलिस ने जुलूस निकालकर रसूख उतार दिया। 2 दिन पूरे इन बदमाशों की गैंग ने एक युवक को बेवजह पकड़ कर मारपीट की थी और उसे चाकू मार दिया था। क्षेत्र में उत्पात मचाने वाले इन 6 बदमाशों को दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया और थाने से ही पैदल जुलूस निकालकर कोर्ट लेकर पहुंचे। पैदल जुलूस के दौरान यह अपराधी जिन गलियों और चौराहों पर आतंक मचाया करते थे। वहाँ अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है के नारे कान पकड़कर लगाते नजर आए। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों पर कई अपराधिक मामले दर्ज है। जिनका रसूख आज रतलाम पुलिस ने खत्म किया है।

गिरफ्तार आरोपी

1. अशोक पिता मांगीलाल नायक उम्र 37 साल निवासी धीरजशाह नगर रतलाम

2- विजय उर्फ नन्नु पिता सुनिल नायक उम्र 19 साल निवासी धीरजशाह नगर रतलाम

3. सुरज उर्फ कालू पिता मोहन नायक उम्र 28 साल निवासी दीनदयालनगर रतलाम

4. मनोज उर्फ मनोहर पिता मांगीलाल नायक उम्र 39 साल निवासी दीनदयालनगर रतलाम 5. विनय उर्फ छोटू पिता सुनिल नायक उम्र 18 साल निवासी धीरजशाह नगर

6. कृष्णा उर्फ अंकिल पिता दिनेश खरे उम्र 19 साल निवासी धीरजशाहनगर रतलाम

यह था मामला

रतलाम में बुधवार रात शहर के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में भी अपराधिक प्रवृत्ति के युवकों की गैंग ने पुरानी रंजिश में निलेश कारा नाम के युवक पर जानलेवा हमला कर दिया था। घायल युवक नीलेश को कुछ दिन पूर्व भी इन्हीं लोगों ने शराब पीने के लिए रुपए नहीं दिए जाने की बात पर मारा था। जिसकी शिकायत भी दीनदयाल नगर थाने पर की गई थी। जिसके बाद अशोक, नन्नू और सुनील ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया जिसमें निलेश को सिर, हाथ और सीने पर गंभीर चोटें आई है। घायल युवक की शिकायत पर दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने आरोपी युवकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!