ChatGPT बताएगा बाजार में कहां लगाना है दांव? पूछा गया- कौन सा स्टॉक खरीदें, बता दिया इन शेयरों का नाम

हाइलाइट्स
चैटजीपीटी एक एआई सॉफ्टवेयर है.
इसे ओपन एआई द्वारा बनाया गया है.
यह 2021 तक के आंकड़ों के आधार पर जवाब देता है.
नई दिल्ली. किसी भी क्षेत्र में तकनीक के आने से पुरानी रिवायतें आमतौर पर पीछे छूट जाती हैं. पहले स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने के लिए ट्रेडर्स को दलाल स्ट्रीट स्थित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) जाना होता था. अगर कोई आदमी पैसा लगाना चाहे तो उन्हें इन्ही ट्रेडर्स के जरिए यह काम करना होता था जिसकी भारी भरकम फीस भी अदा करनी पड़ती थी. टेक्नोलॉजी के आने से चीजें बदली और अब आप घर बैठे अपने फोन के जरिए शेयरों में पैसा लगा सकते हैं. इसके लिए आपको बहुत थोड़ी फीस देनी होती है. कई ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म्स तो ब्रोकरेज लेते ही नहीं हैं. अब हमारे बीच टेक्नोलॉजी का और एडवांस वर्जन एआई है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए लोगों का जीवन आसान बनाने की कोशिश की जा रही है. चैटजीपीटी इसी एआई का उदाहरण है. स्कूल के होमवर्क से लेकर ऑफिस के असाइनमेंट तक सबकुछ चैटजीपीटी की मदद से किया जा रहा है. अब चैटजीपीटी से लोग स्टॉक मार्केट की भी जानकारी मांग रहे हैं. उससे पूछा जा रहा है कि किस स्टॉक में पैसा लगाना बेहतर होगा. यह शेयर बाजार में एक नई तरह की क्रांति ला सकता है. हालांकि, स्टॉक से जुड़े सवाल के कारण यह भी पता चला है कि चैटजीपीटी अभी इतना परिपक्व नहीं है.
भारतीय स्टॉक मार्केट पर क्या राय
मनीकंट्रोल ने जब चैटजीपीटी से पूछा कि किस स्टॉक में पैसा लगाकर मुनाफा कमाया जा सकता है तो एआई का पहला जवाब बेहद असंतोषजनक था. चैटजीपीटी ने एक डिस्क्लोजर देकर इस सवाल का जवाब देने से ही मना कर दिया. जब एक दूसरे तरीके से यही सवाल उससे दोबारा पूछा गया तो उसका जवाब आया कि वह एक AI मॉडल लैंग्वेज के तौर पर व्यक्तिगत राय नहीं दे सकता है लेकिन पब्लिक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर जरूर सामान्य जानकारी दे सकता है.
कौन सी कंपनी के शेयर खरीदें
चैटजीपीटी ने इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी, इन्फोसिस, एचडीएफसी और भारती एयरटेल जैसे दिग्गज शेयरों के नाम सुझाए. ये शेयर सेंसेक्स के टॉप-10 शेयरों में शामिल हैं. चैटजीपी के पेड वर्जन पर एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, विप्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसे नाम आए. इन सभी के साथ चैटजीपीटी ने डिस्क्लेमर भी दिया. गौरतलब है कि चैटजीपीटी जो भी जवाब देता है वह 2021 तक के डाटा के हिसाब से देता है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Artificial Intelligence, Business news, Earn money, Stock market
FIRST PUBLISHED : June 17, 2023, 14:34 IST
Source link