Chhatarpur:पानी से भरे टब में मासूम के डूबने से हुई मौत, मासूम का चेहरा देख डॉक्टरों की आंखें भर आईं – Chhatarpur: Death Of An Innocent Due To Drowning In A Tub Filled With Water

टब में गिरने के बाद मासूम को अस्पताल लाया गया।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
छतरपुर में पानी से भरे टब में एक मासूम बच्ची के गिरने और उसमें डूबने से मौत का मामला सामने आया है। जिसे परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से जहां इलाके में मातम है तो वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक घटना छतरपुर शहर की कृष्णा कॉलोनी सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। जहां के रहने वाले सुरेंद्र यादव की डेढ़ साल की मासूम बच्ची प्रज्ञा यादव खेलते समय घर में पानी से भरे टब में गिर गई, जिसे इस दौरान कोई देख नहीं पाया और उसकी टब के पानी में डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने जब देखा तब तक बहुत देर हो चुकी थी, आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मासूम को देख डॉक्टरों की आंखें भर आईं
जिला अस्पताल पहुंची मासूम का चेहरा देख उसकी मौत से वहां मौजूद और चेकअप कर रहे डॉक्टरों की आंखें भर आईं। उसका चेहरा देखकर लग रहा था मानो गहरी नींद में सो रही हो और एक आवाज देने पर अभी जाग जाएगी पर ऐसा नहीं था वह हमेशा-हमेशा के लिए चिरनिंद्रा में सो गई और इस दुनिया से खो गई थी। डॉक्टरों ने मासूम का शव पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। तो वहीं पुलिस मामले में मार्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
Source link