AUS vs ENG: जो रूट ने शतक के साथ डॉन ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे, इंग्लैड ने 393 रन पर घोषित की पहली पारी | england vs australia live update eng vs aus ashes 2023 Joe Root hits 30th hundred

Cricket
oi-Sohit Kumar
AUS
vs
ENG
Test:
ऑस्ट्रेलिया
और
इंग्लैंड
के
बीच
आज,
16
जून
से
एशेज
सीरीज
की
शुरुआत
हो
चुकी
है।
दोनों
टीमों
के
बीच
एजबेस्टन
में
खेले
जा
रहे
मुकाबले
में
कप्तान
बेन
स्टोक्स
ने
टॉस
जीतकर
पहले
बल्लेबाजी
का
फैसला
किया।
इंग्लैंड
ने
पहले
सेशन
में
तीन
विकेट
के
नुकसान
पर
124
रन
बनाए,
जबकि
दूसरे
सत्र
का
खेल
खत्म
होने
तक
इंग्लैंड
का
स्कोर
5
विकेट
के
नुकसान
240
पर
पहुंच
गया।
इस
दौरान
रूट
का
शानदार
प्रदर्शन
देखने
को
मिला।
कप्तान
बेन
स्टोक्स
की
अगुवाई
वाली
टीम
ने
पहली
पारी
में
78
ओवर
खेले।
इस
दौरान
इंग्लैंड
के
धुरंधरों
ने
आठ
विकेट
के
नुकसान
पर
393
रन
का
स्कोर
किया
है।
इस
दौरान
जो
रूट
ने
118
रन
की
शानदार
शतकीय
पारी
खेली।
इसके
अलावा
जॉनी
बेयरस्टो
ने
78
और
जैक
क्राउली
ने
61
रन
का
साथ
स्कोर
को
चार
सौ
के
करीब
पहुंचाने
में
अहम
भूमिका
निभाई।

ऑस्ट्रेलिया
की
गेंदबाजी
की
बात
करें
तो
नाथन
लियोन
ने
शानदार
प्रदर्शन
करते
हुए
चार
विकेट
चटकाए,
जबकि
जोश
हेजलवुड
ने
दो
विकेट
अपने
नाम
किए।
जो
रूट
ने
ऑस्ट्रेलियाई
गेंदबाजों
को
जमकर
परेशान
किया।
Test
century
No.
3⃣0⃣
for
Joe
Root
💯#Ashes
|
#WTC25
|
📝:
https://t.co/ZNnKIn9jeq
pic.twitter.com/OhEK67TsGQ—
ICC
(@ICC)
June
16,
2023
शानदार
शतक
के
साथ
जो
रूट
ने
तोड़ा
ब्रैडमैन
का
रिकॉर्ड
इंग्लैंड
के
बल्लेबाज
जो
रूट
ने
शुक्रवार
को
बर्मिंघम
में
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
पहले
एशेज
टेस्ट
के
दौरान
शानदार
शतकीय
पारी
खेली।
ऐसे
में
अब
रूट
ने
दिग्गज
ऑस्ट्रेलियाई
बल्लेबाज
डोनाल्ड
ब्रैडमैन
के
टेस्ट
शतकों
को
पीछे
छोड़ते
हुए
अपना
30वां
टेस्ट
शतक
बनाया।
दरअसल,
टेस्ट
में
ब्रैडमैन
के
टेस्ट
में
कुल
29
शतक
हैं।
ENG
vs
AUS:
इंग्लैंड
की
प्लेइंग-11
इंग्लैंड:
बेन
डकेट,
जैक
क्रॉली,
ओली
पोप,
जो
रूट,
हैरी
ब्रुक,
बेन
स्टोक्स
(कप्तान),
जॉनी
बेयरस्टो
(विकेटकीपर),
मोईन
अली,
ओली
रॉबिंसन,
स्टुअर्ट
ब्रॉड,
जेम्स
एंडरसन।
ENG
vs
AUS:
ऑस्ट्रेलिया
की
प्लेइंग-11
डेविड
वार्नर,
उस्मान
ख्वाजा,
मार्नश
लाबुशेन,
स्टीव
स्मिथ,
ट्रेविस
हेड,
कैमरन
ग्रीन,
एलेक्स
केरी
(विकेटकीपर),
पैट
कमिंस
(कप्तान),
नाथन
लियोन,
जोश
हेजलवुड,
स्कॉट
बोलैंड।
English summary
england vs australia live update eng vs aus ashes 2023 Joe Root hits 30th hundred