पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम, जानें कब-कहां होंगे मैच? | pakistan announced first ever womens home series schedule against south africa

Cricket
oi-Sohit Kumar
Sports
News:
पाकिस्तान
की
महिला
टीम
सितंबर
में
सीमित
ओवरों
की
सीरीज
में
पहली
बार
घर
में
दक्षिण
अफ्रीका
की
महिला
खिलाड़ियों
की
मेजबानी
करेगी।
दक्षिण
अफ्रीका,
पाकिस्तान
में
तीन
वनडे
मैचों
के
बाद
तीन
टी20
मैच
खेलेगी,
जोकि
1
से
14
सितंबर
के
बीच
मैच
होंगे।
दक्षिण
अफ्रीकी
टीम
27
अगस्त
को
पाकिस्तान
पहुंचेगी
और
सभी
मैच
कराची
के
नेशनल
स्टेडियम
में
खेले
जाएंगे।
पाकिस्तान
क्रिकेट
बोर्ड
(PCB)
ने
शुक्रवार
को
कहा
कि
साउथ
अफ्रीका
महिला
क्रिकेट
टीम
अगस्त/सितंबर
में
पाकिस्तान
का
अपना
पहला
दौरा
करेगी।
दक्षिण
अफ्रीका
का
दौरा
1
से
5
सितंबर
के
बीच
तीन
मैचों
की
टी20
सीरीज
के
साथ
शुरू
होगा।
इसके
बाद
8
से
14
सितंबर
के
बीच
वनडे
सीरीज
होगी,
ये
मैच
आईसीसी
महिला
चैम्पियनशिप
2022-25
का
हिस्सा
होंगे।

पाकिस्तान
इस
समय
तालिका
में
दूसरे
स्थान
पर
काबिज
है
जबकि
दक्षिण
अफ्रीका
छठे
स्थान
पर
है।
सीरीज
को
लेकर
पाकिस्तान
की
कप्तान
निदा
डार
(Pakistan
skipper
Nida
Dar
)
ने
आईसीसी
के
हवाले
से
कहा
कि,
‘अगले
12
महीने
पाकिस्तान
महिला
क्रिकेट
टीम
के
लिए
काफी
व्यस्त
होने
वाले
हैं,
और
मैं
उत्साह
के
साथ
आगामी
कार्यों
के
लिए
तत्पर
हूं।
ये
मैच
हमारे
प्रयासों
में
महत्वपूर्ण
योगदान
देंगे।’
दक्षिण
अफ्रीका
की
कप्तान
सुने
लुस
(South
Africa
captain
Sune
Luus)
भी
पाकिस्तान
दौरे
को
लेकर
काफी
उत्साहित
हैं,
उन्होंने
कहा
कि,
‘मैं
पाकिस्तान
में
वायलेट्रर
सीरीज
खेलने
के
लिए
वापस
आने
के
लिए
बेहद
उत्साहित
हूं।
पाकिस्तान
हमेशा
अपने
घर
में
एक
बहुत
ही
प्रतिस्पर्धी
और
खतरनाक
टीम
है।
इसलिए
मुझे
लगता
है
कि
यह
काफी
अच्छी
सीरीज
होने
जा
रही
है।
उन्होंने
कहा
कि,
ICC
महिला
चैंपियनशिप
का
हिस्सा
होने
के
नाते
ODI
महिला
क्रिकेट
के
लिए
बहुत
महत्वपूर्ण
है
और
हम
सभी
इसके
लिए
उत्सुक
हैं।’
दक्षिण
अफ्रीका
के
पाकिस्तान
दौरे
का
कार्यक्रम
-
27
अगस्त-
दक्षिण
अफ्रीका
टीम
का
आगमन -
1
सितंबर-
पहला
टी20
अंतरराष्ट्रीय-
पाकिस्तान
बनाम
दक्षिण
अफ्रीका
(नेशनल
स्टेडियम,
कराची) -
3
सितंबर-
दूसरा
टी20
अंतरराष्ट्रीय-
पाकिस्तान
बनाम
दक्षिण
अफ्रीका -
5
सितंबर-
तीसरा
टी20
अंतरराष्ट्रीय-
पाकिस्तान
बनाम
दक्षिण
अफ्रीका -
8
सितंबर-
पहला
वनडे-
पाकिस्तान
बनाम
दक्षिण
अफ्रीका -
11
सितंबर-
दूसरा
वनडे-पाकिस्तान
बनाम
दक्षिण
अफ्रीका -
14
सितंबर-
तीसरा
वनडे-पाकिस्तान
बनाम
दक्षिण
अफ्रीका
English summary
pakistan announced first ever womens home series schedule against south africa
Source link