व्यापारी का माल न तुले इसलिए बरती जा रही एहतियात | Precaution is being taken so that the goods of the merchant are not weighed

खरगोन25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी 12 जून से शुरु हो गई है। इसके लिए प्रशासन ने जिले में 4 खरीदी केंद्र बनाए है। जिसमें खरगोन, बड़वाह, भीकनगांव और करही में केंद्र बनाए गए है। इन्हीं चार केंद्रों पर ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी की जा रही है।
मूंग खरीदी को लेकर कृषि विभाग के उपसंचालक एमएल चौहान ने बताया कि जिले में 31 जुलाई तक मूंग की खरीदी की जाएगी। वहीं किसानों द्वारा कराए गए पंजीयन का सत्यापन 21 जून किया जाएगा। शासन द्वारा इस वर्ष 7 हजार 755 रुपए प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी की जा रही है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी की जा रही है।
विभाग द्वारा खरीदी के दौरान विशेष एहतियात बरती जा रही है। इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि किसान के नाम पर किसी व्यापारी का माल केंद्र पर न तुले। उन्होंने बताया कि जिले में इस साल 2 हजार 642 हेक्टेयेर में मूंग की बोवनी की गई है। फिलहाल जिले में खरीदी जारी है।
Source link