स्पोर्ट्स/फिल्मी

Ashes 2023 Prediction: क्या होगा एशेज सीरीज का रिजल्ट, कौन बनाएगा सर्वाधिक रन, कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट | The Ashes 2023 Prediction- Top run-scorer, Leading wicket-taker and Series score line

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News

एशेज
क्रिकेट
एक
रोमांचक
टूर्नामेंट
है
जहां
पर
इंग्लैंड
और
ऑस्ट्रेलिया
की
टीमें
एक-दूसरे
के
खिलाफ
प्रभुत्व
साबित
करने
के
लिए
उतरती
है।
ये
क्रिकेट
की
सबसे
पुरानी
प्रतिद्वंदिता
है
जो
1877
से
चली

रही
है
और
1882
में
तो
बाकायदा
एशेज
नाम
की
भी
चर्चा
हुई
थी।

भले
ही
‘द
एशेज’
नाम
1990
के
दशक
से
आधिकारिक
तौर
पर
इस्तेमाल
हुआ
है,
लेकिन
यह
बहुत
पुरानी
टक्कर
है,
जिसने
टेस्ट
क्रिकेट
के
इतिहास
में
कई
सुनहरे
पल
दिए
हैं।

 The Ashes 2023 Prediction

मौजूदा
सीरीज
में
3
बिंदुओं
पर
काफी
दिलचस्पी
पैदा
हो
रही
है-

सबसे
ज्यादा
रन
कौन
बनाएगा,
सबसे
ज्यादा
विकेट
कौन
लेगा
और
सीरीज
की
स्कोरलाइन
यानी
कौन
सी
टीम
कितने
अंतर
से
जीतेगी।


सबसे
ज्यादा
रन
कौन
कर
सकता
है-

इन
तीनों
सवालों
की
काफी
चर्चाएं
हैं।
हम
सोशल
मीडिया
पर
यूजर
के
व्यू
को
ध्यान
में
रखें
तो
टॉप
रन
स्कोरर
के
तौर
पर
स्टीव
स्मिथ
सबसे
बड़े
नाम
निकलते
हैं।
हालांकि
मार्नस
लाबुशेन
को
लेकर
भी
चर्चाएं
हैं
लेकिन
स्टीव
स्मिथ
के
इंग्लैंड
के
रिकॉर्ड
को
देखते
हुए
वे
टॉप
रन
स्कोरर
के
तौर
पर
कई
लोगों
के
पसंदीदा
है।

स्मिथ
ने
इंग्लैंड
के
33
टेस्ट
मैचों
में
60
के
करीब
के
औसत
से
बैटिंग
की
है।
वैसे
तो
ऑस्ट्रेलिया
क्रिकेट
टीम
में
तीन
ऐसे
बल्लेबाज
खेल
रहे
हैं
जो
आईसीसी
टेस्ट
रैंकिंग
में
टॉप-3
पर
हैं।
इनमें
मार्नस
लाबुशेन,
स्टीव
स्मिथ
और
ट्रेविस
हेड
शामिल
है।


सबसे
ज्यादा
विकेट
वाला
कौन
होगा-

इसके
अलावा
सबसे
ज्यादा
विकेट
लेने
वाले
गेंदबाज
की
बात
हो
रही
है,
उसमें
सोशल
मीडिया
पर
ओली
रॉबिंसन
को
लोग
काफी
पसंद
कर
रहे
हैं।
अधिकतर
सोशल
मीडिया
यूजर्स
ओली
रॉबिन्सन
के
पक्ष
में
दिखाई
दे
रहे
हैं।

असल
में
रिकॉर्ड
इस
युवा
बॉलर
के
साथ
है
क्योंकि
उन्होंने
अब
तक
17
मैचों
के
टेस्ट
करियर
में
21.27
के
औसत
के
साथ
66
विकेट
हासिल
किए
हैं।
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
उनको
5
मैच
खेलने
का
अनुभव
हासिल
है
और
पिछली
10
पारियों
में
उन्होंने
जबरदस्त
गेंदबाजी
की
है।

Ashes: 38 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने दोहराया दुर्लभ रिकॉर्ड, स्मिथ, लाबुशेन और ट्रेविड हेड ने मिलकर किया कारनामाAshes:
38
साल
बाद
ऑस्ट्रेलिया
ने
दोहराया
दुर्लभ
रिकॉर्ड,
स्मिथ,
लाबुशेन
और
ट्रेविड
हेड
ने
मिलकर
किया
कारनामा


सबसे
बड़ा
सवाल-
क्या
होगी
स्कोरलाइन?

वही
स्कोरलाइन,
यानी
कौन
कितने
अंतर
से
जीतेगा
की
बात
आती
है
तो
कुछ
एक्सपर्ट
के
व्यू
देख
लेते
हैं।
साइमन
डूल
3-2
सीरीज
की
भविष्यवाणी
करते
हैं
लेकिन
वे
यह
नहीं
बताते
कि
कौन
जीतने
वाला
है।
पूर्व
इंग्लिश
ओपनर
माइकल
अथर्टन
इंग्लैंड
की
टीम
को
थोड़ा
सा
मार्जिन
देते
हुए
3-2
या
3-1
से
सीरीज
जीतने
की
भविष्यवाणी
करते
हैं।

इंग्लैंड
के
पूर्व
वनडे
कप्तान
इयोन
मोर्गन
3-2
से
अंग्रेजों
के
जीतने
की
भविष्यवाणी
करते
हैं।
इंग्लैंड
के
पूर्व
टेस्ट
कप्तान
माइकल
हुसैन
इंग्लैंड
द्वारा
3-2
से
जीतने
की
भविष्यवाणी
करते
हैं।
वहीं
कुछ
क्रिकेट
एक्सपर्ट
ने
ऑस्ट्रेलिया
के
पक्ष
में
3-2
से
सीरीज
जाने
की
भविष्यवाणी
की
है,
लेकिन
अधिकतर
एक्सपर्ट
का
रुख
इंग्लैंड
की
ओर
3-2
से
झुका
है।

मोटे-मोटे
तौर
पर
मान
सकते
हैं
कि
एशेज
3-2
से
किसी
एक
टीम
के
पक्ष
में
रहेगी
और
इस
बात
की
ज्यादा
संभावना
है
कि
ये
टीम
ऑस्ट्रेलिया
की
जगह
इंग्लैंड
होगी।

Recommended
Video

Ashes
2023:
Ashes
Series
का
आगाज
16
जून
से,
भारत
में
कहां
और
कितने
बजे
देखें
मैच
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

The Ashes 2023 Prediction- Top run-scorer, Leading wicket-taker and Series score line


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!