अजब गजब

कट्टर मुस्लिम देश में इस हिन्दू अरबपति का जलवा, भारत के गरीब किसान का बेटा, आज अरबों की कंपनी का मालिक

हाइलाइट्स

डॉ रवि पिल्लई आरपी ग्रुप के मालिक हैं.
दुबई और भारत समेत कई देशों में होटल कारोबार है.
आरपी ग्रुप और होटल बिजनेस का रेवेन्यू 7.8 64,245 करोड़ रुपये है.

Success Story: सऊदी अरब को दुनिया का दौलतमंद मुल्क कहा जाता है. क्योंकि यहां अरबपतियों की कमी नहीं है. तेल के अकूत भंडार होने की वजह से इस इस्लामिक देश में पैसों की कोई कमी नहीं है. संयुक्त अरब अमीरात में सबसे धनी लोगों की लिस्ट में एक भारतीय, डॉ रवि पिल्लई भी शामिल हैं. हैं, जो दुबई में सबसे अमीर हिंदू व्यक्ति हैं. डॉ रवि पिल्लई दुनिया भर में फैली लग्जरी होटल चैन के मालिक हैं.

खास बात है कि रवि पिल्लई केरल के सबसे अमीर व्यक्ति भी हैं और रविज रिसॉर्ट्स होटल चैन के मालिक हैं, जिसके पूरे केरल में 5-स्टार रिसॉर्ट हैं. डॉ. पिल्लई कई अन्य होटल चैन जैसे लीला ग्रुप और वेलकम होटल्स में भी बड़ा शेयर रखते हैं. आइये जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी.

ये भी पढ़ें- 14 साल की उम्र में छोड़ी पढ़ाई, 30 रुपये दिहाड़ी मजदूरी में किया काम, आज 17,000 करोड़ की कंपनी के मालिक

गरीबी में गुजरा बचपन
रवि पिल्लई एक सेल्फ मेड बिजनेस टाइकून हैं जिन्होंने अपनी कंपनी आरपी ग्रुप को तेजी से बढ़ाया. हालाँकि, आज वे जितने दौलतमंद है उससे पहले उतने ही गरीब थे. रवि पिल्लई एक कृषक परिवार से आते हैं. बचपन में उनका जीवन गरीबी व संघर्ष में गुजरा लेकिन अपनी तमाम मुश्किलों से पार पाते हुए उन्होंने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है.

डॉ. रवि पिल्लई का जन्म केरल के कोल्लम के एक छोटे से गांव में एक किसान परिवार में हुआ था. उन्होंने पढ़ाई पूरी करने के बाद एक चिट फंड कंपनी शुरू करके बिजनेस में अपना भाग्य आजमाया और फिर मल्टी बिलेनियर डॉलर आरपी ग्रुप की स्थापना की.

दुबई में सबसे दौलतमंद हिन्दू
फाइनेंस कंपनी के साथ आरपी ग्रुप की शुरुआत करने के बाद डॉ रवि पिल्लई ने केरल में होटल और रिसॉर्ट्स बिजनेस की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने होटल ग्रुप का विस्तार किया. उनका केरल के कोल्लम में आरपी मॉल भी है.

डीएन की रिपोर्ट के अनुसार, डॉ रवि पिल्लई को दुबई में सबसे अमीर हिंदू व्यक्ति माना जाता है और उनकी कुल संपत्ति 3.2 बिलियन अमरीकी डालर है, जो 26,364 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उनकी कंपनी आरपी ग्रुप और होटल बिजनेस का रेवेन्यू 7.8 अरब डॉलर (64,245 करोड़ रुपये) है.

Tags: Business ideas, Dubai, NRI businessman, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!