स्पोर्ट्स/फिल्मी

वेस्टइंडीज से जुड़ी हैं रोहित, कोहली, अश्विन और रहाणे की सुनहरी यादें | india vs west indies test series virat kohli rohit sharma ajinkya rahane

Cricket

lekhaka-Ashok kumar sharma

Google Oneindia News

रोहित
शर्मा,
विराट
कोहली,
रविचंद्रन
अश्विन
और
अंजिक्य
रहाणे
का
वेस्टइंडीज
के
साथ
एक
खास
जुड़ाव
है।
इनकी
सुनहरी
यादें
वेस्टइंडीज
क्रिकेट
टीम
से
जुड़ी
हुई
है।
रोहित
शर्मा
ने
2013
में
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
अपने
डेब्यू
टेस्ट
में
ही
177
रनों
की
धमाकेदार
पारी
खेली
थी।
इतना
ही
नहीं
उन्होंने
उसी
सीरीज
के
दूसरे
टेस्ट
में
भी
शतक
(111)
बनाया
था।

विराट
कोहली
ने
2016
में
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
ही
अपनी
पहली
टेस्ट
डबल
सेंचुरी
लगायी
थी।
2016
की
टेस्ट
श्रृंखला
में
ही
अश्विन
ने
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
2
शतक
लगाने
के
अलावा
17
विकेट
भी
लिये
थे।
अंजिक्य
रहाण
ने
2016
और
2019
के
वेस्टइंडीज
दौरे
में
बल्ले
से
शानदार
प्रदर्शन
किया
था।
उन्होंने
2016
के
दूसरे
टेस्ट
शतक
लगाया
था।
फिर
2019
के
दौरे
के
पहले
टेस्ट
में
81
और
102
रन
बनाये
थे।
दूसरे
टेस्ट
की
दूसरी
पारी
में
भी
64
रन
बनाये
थे।

virat kohli rohit sharma ajinkya rahane


2016
में
अश्विन
के
2
शतक

रविचंद्रन
अश्विन
टेस्ट
मैचों
में
भारत
के
जेनुइन
ऑलराउंडर
हैं
लेकिन
उन्हें
वह
प्रतिष्ठा
नहीं
मिली
जिसके
हकदार
हैं।
उन्होंने
टेस्ट
मैचों
में
474
विकेट
लेने
के
अलावा
5
शतक
भी
लगाये
हैं।
2016
की
टेस्ट
श्रृंखला
में
अश्विन
ने
पहले
टेस्ट
मैच
में
113
रन
बनाये
थे।
इसके
अलावा
दूसरी
पारी
में
उन्होंने
7
विकेट
भी
लिये
थे।
इसी
टेस्ट
मैच
में
विराट
कोहली
ने
अपना
पहला
दोहरा
शतक
लगाया
था।

अश्विन
ने
तीसरे
टेस्ट
में
भी
118
रनों
का
पारी
खेली
थी।
किसी
भारतीय
ऑलराउंडर
का
एक
टेस्ट
श्रृंखला
में
दो
शतक
लगाना
बहुत
बड़ी
उपलब्धि
है।
इस
टेस्ट
सीरीज
में
अश्विन
ने
कुल
235
रन
बनाये
थे
और
17
विकेट
लिये
थे।
इस
प्रदर्शन
के
लिए
उन्हें
मैन
ऑफ
दी
सीरीज
के
पुरस्कार
से
नवाजा
गया
था।


भारत
ने
वेस्टइंडीज
को
दो
बार
उसके
घर
में
हराया

भारत
ने
वेस्टइंडीज
को
2016
और
2019
की
टेस्ट
श्रृंखला
में
दोनों
ही
बार
2-0
से
हराया
था।
वेस्टइंडीज
को
उसके
घर
में
लगातार
हराना
भारत
के
लिए
बहुत
बड़ी
बात
थी।
मौजूदा
टेस्ट
कप्तान
रोहित
शर्मा
2016
के
दौरे
में
तो
खेले
थे
लेकिन
2019
में
नहीं
खेल
पाये
थे।

हालांकि
टीम
में
उनका
नाम
था।
विराट
कोहली
2019
में
कप्तान
थे।
चूंकि
रोहित
शर्मा
ने
विश्वकप
में
पांच
शतक
लगा
अपनी
दुनिया
भर
में
अपनी
बैटिंग
का
सिक्का
जमा
लिया
था,
इसलिए
माना
जा
रहा
था
कि
उन्हें
पहले
टेस्ट
में
जरूर
मौका
मिलेगा।
लेकिन
विराट
कोहली
ने
एंटीगुआ
के
पहले
टेस्ट
में
रोहित
को
प्लेइंग
इलेवन
में
शामिल
नहीं
किया।
उन्हें
ओपनर
के
रूप
में
तरजीह
नहीं
दी
गयी।
कोहली
ने
मध्यक्रम
में
हनुमाबिहारी
को
मौका
दिया
जिससे
रोहित
के
लिए
जगह
नहीं
बनी।


क्या
कोहली
ने
रोहित
की
अनदेखी
की?

पहले
टेस्ट
मैच
के
पूर्व
भारत
ने
एक
अभ्यास
मैच
खेला
था।
इस
मैच
में
रोहित
ने
अर्धशतक
लगाया
था।
इसके
बाद
सौरव
गांगुली
और
वीरेन्द्र
सहवाग
ने
रोहित
को
पहले
टेस्ट
मैच
में
चुने
जाने
की
वकालत
की
थी।
रोहित
ने
अभ्यास
मैच
में
रन
बनाकर
यह
स्पष्ट
कर
दिया
था
कि
वे
टेस्ट
मैच
के
लिए
बिल्कुल
तैयार
हैं।
लेकिन
जब
पहले
टेस्ट
के
लिए
अंतिम
ग्यारह
खिलाड़ियों
के
नाम
की
घोषणा
की
गयी
तो
उसमें
रोहित
का
नाम
नहीं
था।
केएल
राहुल
और
मयंक
अग्रवाल
को
सलामी
बल्लेबाज
के
रूप
में
चुना
गया
था।


कोहली
ने
इनफॉर्म
बल्लेबाज
रोहित
शर्मा
को
क्यों
नहीं
लिया?

रोहित
पर
मयंक
अग्रवाल
को
क्यों
तरजीह
दी
गयी
?
क्या
यह
विराट
कोहली
की
मनमानी
थी
?
यहां
तक
कि
दूसरे
टेस्ट
में
भी
रोहित
को
प्लेइंग
इलेवन
में
नहीं
रखा
गया।
दोनों
टेस्ट
मैचों
में
हनुमा
बिहारी
खेले
लेकिन
रोहित
बाहर
रहे।
आज
तक
किसी
एक
विश्व
कप
में
कोई
भी
बल्लेबाज
पांच
शतक
नहीं
बना
पाया
था।
लेकिन
रोहित
ने
2019
के
विश्वकप
में
ये
कमाल
किया
था।
ऐसे
रिकॉर्डतोड़
बल्लेबाज
को
टीम
से
बाहर
रखा
गया,
ये
सोच
कर
आज
हैरानी
होती
है।


क्या
रोहित
2023
में
2019
की
नाइंसाफी
का
जवाब
देंगे?

चूंकि
2019
में
भारत
ने
दो
टेस्ट
मैचों
की
श्रृंखला
2-0
से
जीत
ली
थी
इसलिए
किसी
ने
विरोट
कोहली
से
रोहित
की
अनदेखी
पर
सवाल
नहीं
किया
था।
फिर
भी
इस
फैसले
में
कहीं

कहीं
पक्षपात
का
अंश
था।
पहले
टेस्ट
में
सलामी
बल्लेबाज
केएल
राहुल
ने
44,
38
और
मयंक
अग्रवाल
ने
5,
16
रन
बनाये
थे।
दूसरे
टेस्ट
में
राहुल
ने
13,
6
और
मयंक
ने
55,
4
का
स्कोर
बनाया
था।
पहले
टेस्ट
में
मयंक
का
योगदान
कुछ
खास
नहीं
था।
इसके
बावजूद
रोहित
शर्मा
को
मौका
नहीं
दिया
गया।

ये भी पढ़ें- WTC Final: 'मुझे ये उम्मीद नहीं थी...,' सौरव गांगुली के बयान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने तोड़ी चुप्पीये
भी
पढ़ें-
WTC
Final:
‘मुझे
ये
उम्मीद
नहीं
थी…,’
सौरव
गांगुली
के
बयान
पर
पाकिस्तान
के
पूर्व
कप्तान
ने
तोड़ी
चुप्पी

अब
देखना
है
कि
रोहित
शर्मा
2023
के
दौरे
में
क्या
करते
हैं।
वे
वेस्टइंडीज
में
बड़ी
पारी
खेल
कर
पूर्व
में
हुई
नाइंसाफी
के
जवाब
दे
सकते
हैं।
वेस्टइंडीज
में
उनके
लिए
बड़ी
पारी
खेलना
कप्तानी
के
लिहाज
से
भी
बहुत
जरूरी
है
क्यों
कि
उनके
भविष्य
का
आंकलन
इन्ही
पारियों
के
आधार
पर
किया
जाएगा।

English summary

india vs west indies test series virat kohli rohit sharma ajinkya rahane


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!