Demand to start Madhya Pradesh State Road Transport Service soon | मध्यप्रदेश राज्य सड़क परिवहन सेवा जल्द चालू करने की मांग: सेमी गवर्नमेंट एम्पलाइज फेडरेशन ने शासन पर लगाया निगम की अनदेखी का आरोप – Bhopal News

मध्यप्रदेश में पिछले कई सालों से बंद पड़ी मध्यप्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम सेवा, सेमी गवर्नमेंट एम्पलाईज फेडरेशन एमपी ने रोष जताते हुए शासन पर निगम की अनदेखी का आरोप लगाया है। फेडरेशन के सदस्य अनिल वाजपेयी ने शासन से मांग की है कि परिवहन निगम को जल्
.
फेडरेशन का कहना है कि मध्यप्रदेश में विगत सालों से स्थापित सरकारों द्वारा मध्यप्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की अनदेखी की जा रही है, जो बन्द पड़ा है। परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य सरकारों की अति आवश्यकताओं की सेवा में आते हैं। देखा जा रहा है कि मध्यप्रदेश में ये तीनों व्यवस्थाएं चरमरा गई है। शिक्षा के क्षेत्र में रोज नये नये प्रयोग शिक्षा विभाग करता रहता है, जैसे सही समय से नये सत्र का शुरूआत जो कि जुलाई से पहले होती थी, नहीं की जाती है। स्वास्थ्य में प्राईवेट अस्पतालों पर स्थापित सरकारों का कोई नियंत्रण नहीं है, अस्पताल अपनी मर्जी से मरीजों से फीस मांगते है, जो गरीब मरीजों के लिए पहुंच से बहुत दूर है। इसमें एकरूपता लानी चाहिए। परिवहन सेवा जो गांव-गरीब की सेवा है, प्रायः 90 प्रतिशत लोग गांव से यात्रा करते हैं। राज्य परिवहन बंद होने से इन गरीबों तथा आम जनता को अत्यधिक तकलीफ का सामना करना पड़ता है। प्राइवेट वाहन मनमाने ढंग से अपनी गाड़ियों का संचालन करते हैं।
ऐसी स्थिति में सेमी गवर्नमेंट एम्पलाईज फेडरेशन मध्यप्रदेश ने शासन से मांग की है कि तत्काल मध्यप्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को चालू सरकार करें ताकि सड़क पर वाहनों की एकरूपता प्रदेश व अन्य प्रदेशों में देखी जा सके, जो पूर्व में थी।
Source link