अब्दुल रज्जाक ने सचिन की बात का दिया जवाब, बताया तेंदुलकर को एक महान इंसान | Sachin is great he does not need to take my name says abdul razzaq

Cricket
oi-Naveen Sharma
Razzaq
on
Tendulkar’s
statement:
पाकिस्तान
के
पूर्व
गेंदबाज
अब्दुल
रज्जाक
की
गेंदों
में
स्विंग
देखने
को
मिलती
थी।
हालांकि
वह
ज्यादा
तेज
गति
से
गेंदबाजी
नहीं
करते
थे
लेकिन
बल्लेबाजों
के
लिए
मुश्किलें
खड़ी
करते
थे।
सचिन
तेंदुलकर
ने
भी
उनको
सबसे
मुश्किल
गेंदबाज
बताया
है।
अब्दुल
रज्जाक
ने
तेंदुलकर
के
बयान
को
लेकर
अपनी
प्रतिक्रिया
दी
है।
पहले
भी
वह
बयान
दे
चुके
थे।
इस
बार
उन्होंने
कहा
है
कि
यह
तेंदुलकर
का
बड़प्पन
है।
इतने
बड़े
खिलाड़ी
को
मेरा
नाम
लेने
की
कोई
आवश्यकता
नहीं
है।
रज्जाक
ने
एक
किस्सा
भी
शेयर
किया।

नादिल
अली
के
पॉडकास्ट
पर
रज्जाक
ने
कहा
कि
सचिन
को
कहने
की
जरूरत
नहीं
है
कि
रज्जाक
मुश्किल
गेंदबाज
था।
वह
बहुत
बड़े
खिलाड़ी
रहे
हैं।
मुझे
नहीं
पता
कि
सचिन
ने
मेरा
ही
नाम
क्यों
लिया।
मैक्ग्रा,
अकरम,
एम्ब्रोस,
वाकर,
वॉल्श
और
मुरलीधरन
जैसे
गेंदबाज
भी
थे।
उन्होंने
मेरा
नाम
लिया,
यह
उनकी
महानता
है।
रज्जाक
ने
कहा
कि
मेरे
लिए
जो
शब्द
सचिन
ने
कहे
हैं,
वह
पहले
भी
कह
चुके
हैं।
मैंने
कभी
उनको
परेशान
करने
पर
गर्व
महसूस
नहीं
किया।
2006
के
कराची
टेस्ट
का
जिक्र
करते
उए
रज्जाक
ने
कहा
कि
मैंने
उनको
आउट
किया
था।
उन्होंने
कहा
कि
जब
सचिन
बैटिंग
कर
रहे
थे,
उस
समय
तक
सामी,
आसिफ
और
मैं
अपने
स्पेल
कर
चुके
थे।
दिन
में
दो
ओवर
बचे
थे।
यूनिस
खान
कप्तान
थे
और
उन्होंने
मुझे
गेंद
थमाई।
Asia
Cup
2023:
4
मैचों
की
मेजबानी
मिलने
के
बाद
पीसीबी
का
बड़ा
बयान,
नजम
सेठी
ने
कही
ये
बात
आगे
रज्जाक
ने
कहा
कि
मुझे
नहीं
पता
था
कि
यूनिस
क्या
सोच
रहे
हैं
लेकिन
सचिन
सामने
थे,
इस
वजह
से
मुझे
गेंद
थमाई।
मैंने
सही
जगह
गेंद
डाली
और
तेंदुलकर
बोल्ड
हो
गए।
अगर
आप
उस
मैच
की
क्लिप
में
देखें,
तो
पाएंगे
कि
मैंने
सचिन
को
आउट
किया
था।
गौरतलब
है
कि
सचिन
तेंदुलकर
ने
कई
मौकों
पर
बयान
दिया
है
कि
सबसे
मुश्किल
गेंदबाज
अब्दुल
रज्जाक
थे।
तेंदुलकर
का
मानना
है
कि
रज्जाक
की
गेंदों
को
खेलना
आसान
कार्य
नहीं
था।
रज्जाक
ने
भी
दो
बार
तेंदुलकर
के
बयान
पर
प्रतिक्रिया
देते
हुए
उनको
महान
खिलाड़ी
बताया।
English summary
Sachin is great he does not need to take my name says abdul razzaq
Source link