Asia Cup 2023: 4 मैचों की मेजबानी मिलने के बाद पीसीबी का बड़ा बयान, नजम सेठी ने कही ये बात | PCB head reacted after Asia Cup 2023 venues and date announcement.

Cricket
oi-Naveen Sharma
Asia
Cup:
एशिया
कप
के
आयोजन
की
खबर
ने
अब
भारत
के
लिए
बिना
व्यवधान
के
वर्ल्ड
कप
आयोजित
करने
का
मार्ग
प्रशस्त
कर
दिया
है।
भारतीय
सरजमीं
पर
इस
साल
अक्टूबर
में
ही
वनडे
वर्ल्ड
कप
का
आयोजन
किया
जाना
है।
ऐसे
में
एशिया
कप
का
मामला
सुलझाना
जरूरी
था।
इससे
भारत
और
पाकिस्तान
के
बीच
चल
रही
तीखी
बहसबाजी
भी
बंद
हो
गई।
हालांकि
भारत
की
तरफ
से
बयानबाजी
नहीं
हुई
थी।
पीसीबी
ने
लगातार
प्रतिक्रिया
दी
थी।
मामले
का
निपटारा
होने
के
बाद
पीसीबी
के
हेड
नजम
सेठी
की
तरफ
से
बयान
आया
है।

एक
बयान
में
पीसीबी
अध्यक्ष
ने
कहा
कि
एसीसी
को
मजबूत
बनाने
के
लिए
मैं
इसके
हेड
जय
शाह
के
प्रयासों
की
सराहना
करता
हूं।
इससे
हम
सामूहिक
रूप
से
एक-दूसरे
के
हितों
की
रक्षा
करते
हुए
नए
देशों
को
मौके
और
प्लेटफॉर्म
प्रदान
कर
सकते
हैं।
एशियन
क्रिकेट
काउंसिल
के
सदस्यों
के
बीच
बातचीत
के
बाद
एशिया
कप
के
मामले
को
सुलझाया
गया
है।
इनमें
पाकिस्तान
क्रिकेट
बोर्ड
के
नजम
सेठी
भी
मौजूद
थे।
इससे
पहले
काफी
दिनों
से
पीसीबी
की
तरफ
से
बयान
आ
रहे
थे।
यह
भी
कहा
जा
रहा
था
कि
भारतीय
टीम
अगर
पाकिस्तान
में
खेलने
के
लिए
नहीं
आएगी,
तो
हम
भी
वहां
वनडे
वर्ल्ड
कप
के
लिए
नहीं
जाएंगे।
जसप्रीत
बुमराह
और
श्रेयस
अय्यर
को
लेकर
आया
बड़ा
अपडेट,
इस
टूर्नामेंट
में
खेलते
हुए
दिखाई
देंगे
सेठी
ने
कहा
कि
मुझे
ख़ुशी
है
कि
हमारे
हाइब्रिड
मॉडल
को
स्वीकार
कर
लिया
गया।
इसका
मतलब
है
कि
पीसीबी
होस्ट
रहेगी
और
पाकिस्तान
में
मुकाबले
खेले
जाएंगे।
श्रीलंका
न्यूट्रल
वेन्यू
रहेगा
जो
जरूरी
था
क्योंकि
भारतीय
टीम
मैचों
के
लिए
पाकिस्तान
ट्रेवल
करने
में
असमर्थ
थी।
पीसीबी
अध्यक्ष
ने
कहा
कि
हमारे
उत्साहित
फैन्स
15
सालों
में
पहली
बार
भारतीय
टीम
को
हमारे
देश
में
देखकर
खुश
होते।
हम
बीसीसीआई
की
स्थिति
समझते
हैं।
पीसीबी
की
तरह
बीसीसीआई
को
भी
बॉर्डर
क्रॉस
करने
के
लिए
सरकार
से
अनुमति
लेने
की
आवश्यकता
होती
है।
English summary
PCB head reacted after Asia Cup 2023 venues and date announcement.
Source link