Ujjain News:रिश्ता करवाने के नाम पर मैरिज ब्यूरो ने युवक को ठगा, 18 हजार रुपये लेने के बाद नहीं उठा रहे फोन – Ujjain News: Marriage Bureau Cheated A Young Man In The Name Of Getting A Relationship Done

रिश्ता कराने के नाम पर युवक से ठगी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उज्जैन के माधवनगर थाना क्षेत्र में राजस्थान के रहने वाले एक युवक से रिश्ता करवाने के नाम पर 18,000 की राशि वसूली गई और उसके बाद इस मैरिज ब्यूरो के जिम्मेदारों ने फोन उठाना ही बंद कर दिया। धोखाधड़ी की यह वारदात रवि टेलर निवासी कानीपुरा तहसील निंबाहेड़ा राजस्थान के साथ हुई, जिससे रिश्ता कराने के नाम पर 18,000 रुपये वसूले गए। पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत माधव नगर पुलिस थाने में करते हुए बताया कि उसने देवास रोड स्थित लोटस शोरूम के पास परिवार डॉट कॉम के नाम से संचालित होने वाले मैरिज ब्यूरो में रिश्ता कराने के लिए आवेदन दिया था। इसके बाद मुझसे संचालकों ने ऑफलाइन और ऑनलाइन 18,000 रुपये ले लिए, लेकिन आज तक रिश्ता तय नहीं कराया गया। वहीं, संचालकों ने अपने मोबाइल फोन भी बंद कर रखे हैं। इधर पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मैरिज ब्यूरो के कार्यालय पर रेड की तो वह बंद मिला।
ऐसे फंसा युवक मैरिज ब्यूरो के जाल में
बताया जा रहा है कि परिवार डॉट कॉम मैरिज ब्यूरो के संचालक ने कुछ माह पूर्व रवि के गांव में एक पेम्पलेट बनवाया था, जिसमें शादी के लिए अच्छे रिश्ते बताने के साथ ही ऑफिस का पता और मोबाइल नंबर भी दिया था। पहले तो रवि ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब एक बार मैरिज ब्यूरो की संचालक पार्वती शर्मा और टीना अग्रवाल से बात की तो उसके बाद लगातार उसके पास मैरिज ब्यूरो से फोन आने लगे और उसे बताया गया कि अच्छा रिश्ता हम दिखा देंगे, पहले आप हमारे सदस्य बन जाइए। मुझे अपने जाल में फंसाने के लिए इन लोगों ने एक रिश्ता भी दिखाया लेकिन उसके बाद मुझसे 18,000 ठग लिए।
Source link