निजत मसूद की तरह भारत के इन गेंदबाजों ने झटके हैं डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट | Indian bowlers took 5 wickets haul in debut test like Nijat Masood

Cricket
oi-Naveen Sharma
Indians
with
5
Wickets
on
Debut
Test:
अफगानिस्तान
के
गेंदबाज
निजत
मसूद
ने
डेब्यू
टेस्ट
में
ही
प्रभावित
करने
वाला
काम
किया
है।
पहली
गेंद
पर
विकेट
लेने
के
बाद
अब
उनके
नाम
5
विकेट
भी
हो
गए।
पहली
बार
में
ही
5
विकेट
अपने
नाम
करना
एक
बड़ी
बात
होती
है।
कम
ही
गेंदबाज
ऐसा
कर
पाते
हैं।
बांग्लादेश
के
खिलाफ
ढाका
में
खेले
जा
रहे
एकमात्र
टेस्ट
मैच
में
निजत
मसूद
ने
पहली
पारी
में
5
विकेट
झटके।
दूसरे
दिन
के
खेल
के
दौरान
मसूद
ने
बांग्लादेश
के
पांच
बल्लेबाज
आउट
करते
हुए
खुद
का
नाम
इतिहास
के
पन्नों
में
दर्ज
करा
लिया।

डेब्यू
टेस्ट
मैच
में
खेलते
हुए
पांच
विकेट
लेना
हर
गेंदबाज
के
लिए
एक
सुखद
अहसास
होता
है।
हर
गेंदबाज
के
लिए
यह
एक
माइलस्टोन
होता
है।
जिस
तरह
डेब्यू
टेस्ट
में
बल्लेबाज
का
शतक
खास
होता
है,
उसी
तरह
गेंदबाजों
की
तरफ
से
5
विकेट
लेना
खास
होता
है।
भारत
से
ऐसा
करने
वाले
गेंदबाजों
का
जिक्र
यहाँ
किया
गया
है।
डेब्यू
टेस्ट
में
5
विकेट
हॉल
लेने
वाले
भारतीय
नरेंद्र
हिरवानी
बनाम
वेस्टइंडीज
(दोनों
पारियों
में
8-8
विकेट)
आबिद
अली
बनाम
ऑस्ट्रेलिया
दिलीप
दोषी
बनाम
ऑस्ट्रेलिया
वामन
कुमार
बनाम
पाकिस्तान
अमित
मिश्रा
बनाम
ऑस्ट्रेलिया
मोहम्मद
निसार
बनाम
इंग्लैंड
मोहम्मद
शमी
बनाम
वेस्टइंडीज
आर
अश्विन
बनाम
वेस्टइंडीज
अक्षर
पटेल
बनाम
इंग्लैंड
वर्ल्ड
क्रिकेट
में
डेब्यू
टेस्ट
में
पांच
विकेट
लेने
के
मामले
में
ताजा
नाम
अफगानिस्तान
के
निजत
मसूद
का
है।
हालांकि
उनसे
पहले
अफगानिस्तान
का
एक
और
खिलाड़ी
भी
यह
कारनामा
कर
चुका
है।
इसकी
बात
होने
पर
राशिद
खान
की
तरफ
ही
हर
किसी
का
ध्यान
जाता
है
लेकिन
ऐसा
नहीं
है।
आमिर
हमजा
ने
ऐसा
किया
था।
हमजा
ने
साल
2019
में
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
डेब्यू
करते
हुए
5
विकेट
चटकाए
थे।
धोनी
को
क्यों
नहीं
है
तमिलनाडु
प्रीमियर
लीग
में
खेलने
की
अनुमति,
जानें
इसका
बड़ा
कारण
ढाका
टेस्ट
मैच
में
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
बांग्लादेश
ने
382
रनों
का
बड़ा
स्कोर
बनाया।
जवाबी
पारी
में
खेलते
हुए
अफगानिस्तान
की
टीम
बिखर
गई।
मेहमान
टीम
महज
146
के
कुल
स्कोर
पर
आउट
होकर
चली
गई।
English summary
Indian bowlers took 5 wickets haul in debut test like Nijat Masood
Source link