नौकरी छूटी, पति ने तलाक दिया ऊपर से 36 लाख का लोन…पर अब प्राइवेट जेट में घूमती है 165 करोड़ की मालकिन

गरीबी की वजह से लीजा दूसरे के पुराने उतारे हुए कपड़े पहनती थीं.गरीबी और तानों से तंग आकर लीजा ने पढ़ाई छोड़ दी.लीजा ने गरीबी को मात देने के लिए ऑफिस में असिस्टेंट का काम किया.
नई दिल्ली. कहते हैं सफलता की मंजिल असफलता की सीढि़यों से गुजरती है. सफलता की यह कहानी एक ऐसी महिला की है, जिस पर परिवार की जिम्मेदारियों के साथ खुद की मंजिल बनाने का जुनून था. बच्चों के लिए लाखों की नौकरी छोड़ी तो घरेलू कारणों से पति ने तलाक दे दिया. इसके ऊपर 36 लाख का लोन भी परेशानियों को और बढ़ा रहा था. लेकिन, इस भारतीय महिला ने दिखा दिया कि मन के हारे ही हार होती है. सभी चुनौतियों से दो-दो हाथ करते हुए उसने खुद का कारोबार खड़ा किया और आज प्राइवेट जेट में घूमती हैं. अब तक करोड़ों की प्रॉपर्टी तैयार कर ली है.
‘मान लो तो हार है और ठान लो तो जीत’ इस फसलफे को अपनी जिद बनाकर लीजा जॉनसन ने जीवन का संघर्ष शुरू किया. इंग्लैंड में रहने वाली लीजा के सामने एक के बाद कई चुनौतियां आती रहीं. इससे निपटने के लिए उन्होंने 36 लाख का लोन भी लिया. हालांकि, महज 7 साल में उन्होंने न सिर्फ लोन चुका दिया, बल्कि अपना बिजनेस भी खड़ा कर दिया. लीजा आज करीब 165 करोड़ रुपये की मालकिन हैं और अपने प्राइवेट जेट में घूमती हैं.
गरीबी में छोड़नी पड़ी पढ़ाई
ऐसा नहीं है कि लीजा के साथ मुसीबतें शादी के बाद शुरू हुईं, बल्कि पढ़ाई के दौरान भी उनके साथ कुछ न कुछ बुरा होता रहता था. गरीबी की वजह से लीजा दूसरे के पुराने उतारे हुए कपड़े पहनती थीं, जिससे उन्हें स्कूल में अन्य बच्चों की बुलिंग का शिकार होना पड़ता था. गरीबी और तानों से तंग आकर लीजा ने पढ़ाई छोड़ दी और छोटी-मोटी नौकरी शुरू कर दी.
खुद कमाया और शुरू की पढ़ाई
लीजा ने गरीबी को मात देने के लिए ऑफिस में असिस्टेंट के तौर पर काम शुरू किया और कमाई करके आगे की पढ़ाई शुरू की. लीजा ने 27 साल की उम्र में लॉ की डिग्री हासिल कर ली. इसके बाद लंदन के केनरी व्हार्फ में नौकरी शुरू कर दी, जहां सालाना 62 लाख का पैकेज मिलता था. यहां से लीजा को उनका करियर बुलंदियों पर जाता दिख रहा था.
फिर आया जीवन में भूचाल
अभी-अभी सबकुछ ठीक ही हुआ था और मुसीबतों ने लीजा के घर दस्तक दे दी. शादी के बाद लीजा को जुड़वां बच्चे हुए, जिनकी देखभाल के लिए 62 लाख की नौकरी छोड़ और घर के पास ही 20 लाख की नौकरी करना शुरू कर दिया. कुछ समय बाद लीजा के पति ने भी रिश्ता तोड़ दिया और उनसे तलाक ले लिया. ऐसा लगा कि मानों जिंदगी ने फिर से बचपन वाला मोड़ ले लिया है. पति से अलग होने पर उनके खर्चे भी बढ़ गए, जिसे पूरा करने के लिए लीजा ने 36 लाख रुपये का लोन भी ले लिया.
शुरू किया खुद का काम
आखिर लीजा ने इन सारी चुनौतियों से दो-दो हाथ करने की ठानी और जॉब छोड़कर खुद का काम शुरू किया. शुरुआत करने के लिए उन्होंने किताबों का रुख किया और बिजनेस आइडियाज तलाशने लगीं. उन्हें किताबों से भी सीख मिलती, उसे दूसरों को सिखाकर पैसे भी कमाने लगीं. साल 2017 आते-आते लीजा ने 50 हजार नए उद्यमियों को बिजनेस के बारे में काफी-कुछ सिखाया और पढ़ाया. उनमें से कुछ ने करोड़ों का अम्पायर खड़ा कर लिया. उन्होंने Race to Recurring Revenue Challenge नाम से बिजनेस प्रोग्राम शुरू किया. इसके जरिये लोगों को पैसिव इनकम बनाने के तरीके बताए जाते हैं. यह प्रोग्राम अब दुनियाभर में मशहूर हो चुका है.
घंटेभर में कमाए 10 करोड़
लीजा अब गरीबी से बाहर आ चुकी हैं और जीवन में सफलता का नया अध्याय लिख दिया. उन्होंने अपने वेंचर से न सिर्फ पैसे कमाए और 36 लाख का लोन चुकाया, बल्कि आज वह अरबों की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं. महज 7 साल में लीजा ने 165 करोड़ की संपत्ति बना ली. उन्होंने महज 1 घंटे के भीतर ही 10 करोड़ रुपये कमाने का भी रिकॉर्ड बना दिया था.
.
Tags: Business ideas, Business news in hindi, Successful businesswoman, Womens Success Story
FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 17:37 IST
Source link