स्पोर्ट्स/फिल्मी

‘सरे’ ने अर्शदीप सिंह की टीम के खिलाफ रचा इतिहास, काउंटी क्रिकेट में 98 साल बाद हुआ ये कारनामा | Surrey created history against Arshdeep Singh’s Kent, this feat happened after 98 years in county cricket

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News

इंग्लैंड
में
चल
रही
काउंटी
चैंपियनशिप
डिवीजन
वन
मैच
में
सरे
की
टीम
ने
इतिहास
रच
दिया
है।
यह
वो
टीम
है
जिसके
खिलाफ
खेलते
हुए
भारत
के
तेज
गेंदबाज
अर्शदीप
सिंह
केंट
को
रिप्रजेंट
कर
रहे
थे।

सरे
ने
यह
मुकाबला
केंट
के
खिलाफ
खेला,
जहां
उन्होंने
जीत
के
लिए
501
रनों
का
टारगेट
चेज
करके
दिखा
दिया।
काउंटी
के
इतिहास
में
यह
केवल
दूसरी
बार
हुआ
है
जब
500
से
ज्यादा
रनों
का
टारगेट
चेज
हुआ
है।
मिडिलसेक्स
की
टीम
ने
1925
में
502
रनों
का
टारगेट
चेज
करके
दिखाया
था।

Kent vs Surrey, County Div 1

Image-
Surrey
Cricket
Twitter

सरे
की
टीम
सिर्फ
1
रन
से
पीछे
रह
गई।
वर्ना
सरे
ये
रिकॉर्ड
बड़ी
आसानी
से
तोड़
सकती
थी
क्योंकि
उनके
केवल
5
विकेट
गिरे
थे।
इस
शानदार
प्रयास
में
डोमिनिक
सिबली,
जेमी
स्मिथ
और
बेन
फॉक्स
के
शतक
शामिल
रहे।

सिबली
ने
140
रनों
की
पारी
खेली,
जिसमें
उन्होंने
415
गेंदों
का
सामना
किया।
इस
बेहद
धीमी
पारी
की
भरपाई
स्मिथ
ने
की
जिन्होंने
केवल
77
गेंदों
पर
114
रन
ठोक
दिए।
विकेटकीपर
फॉक्स
ने
211
गेंदों
पर
124
रनों
की
संतुलित
पारी
खेली।

यह
इतना
बड़ा
टारगेट
चेज
हुआ
है
कि
फर्स्ट
क्लास
क्रिकेट
के
इतिहास
में
लक्ष्य
का
सफलता
पूर्वक
पीछा
करते
हुए
आठवां
सबसे
बड़ा
टारगेट
है।
इस
मैच
में
केंट
ने
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
301
रन
बनाए
थे
जिसके
जवाब
में
सरे
की
टीम
145
रन
ही
बना
पाई
थी।
दूसरी
पारी
में
केंट
ने
344
रन
बनाए
और
सरे
के
सामने
पहाड़
जैसा
स्कोर
था।

The Ashes: क्रिकेट की सबसे पुरानी प्रतिद्वंदता के इतिहास में शामिल है एक प्रेम कहानी, कैसे पड़ा 'एशेज' नामThe
Ashes:
क्रिकेट
की
सबसे
पुरानी
प्रतिद्वंदता
के
इतिहास
में
शामिल
है
एक
प्रेम
कहानी,
कैसे
पड़ा
‘एशेज’
नाम

भारतीय
बॉलर
अर्शदीप
सिंह
ने
इस
मैच
में
केंट
का
प्रतिनिधित्व
किया
है
और
उन्होंने
दोनों
पारियों
में
दो-दो
विकेट
लिए
हैं।
अर्शदीप
भारत
के
बाएं
हाथ
के
तेज
गेंदबाज
हैं
जिन्होंने
पहली
पारी
में
14.2
ओवर
में
चार
मेडन
फेंकते
43
रन
देकर
दो
विकेट
ले
पाए।
उन्होंने
दूसरी
पारी
में
भी
कसी
हुई
गेंदबाजी
करते
हुए
30
ओवर
में
11
मेडन
फेंकते
हुए
90
रन
देकर
दो
विकेट
लिए।

इस
जीत
के
साथ
सरे
की
टीम
काउंटी
चैंपियनशिप
में
पांचवें
स्थान
पर
है
जबकि
केंट
अभी
भी
चौथे
स्थान
है।
सरे
अब
25
जून
को
अपने
अगले
मैच
में
लंकाशायर
से
भिड़ेगा,
जबकि
केंट
उसी
दिन
काउंटी
चैंपियनशिप
के
डिवीजन
वन
में
नॉर्थम्पटनशायर
से
भिड़ेगा।

English summary

Surrey created history against Arshdeep Singh’s Kent, this feat happened after 98 years in county cricket


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!