‘उन्होंने खुद ही अपनी कब्र खोद ली…,’ West Indies की हार के बाद Aakash Chopra ने पिच को लेकर उठाए सवाल | wi vs ind aakash chopra says to west indies this is called digging your own grave

Cricket
oi-Sohit Kumar
West
Indies
vs
India:
भारत
ने
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
दो
मैचों
की
टेस्ट
सीरीज
में
1-0
से
बढ़त
हासिल
कर
ली
है।
दोनों
टीमों
के
बीच
सीरीज
का
दूसरा
मुकाबला
20
जुलाई
से
त्रिनिदाद
में
खेला
जाएगा।
विंडीज
की
हार
के
बाद
आकाश
चोपड़ा
का
मानना
है
कि
भारत
के
खिलाफ
पहले
टेस्ट
के
लिए
टर्निंग
ट्रैक
तैयार
करके
वेस्टइंडीज
ने
अपने
पैरों
पर
कुल्हाड़ी
मार
ली
है।
दरअसल,
आकाश
चोपड़ा
ने
अपने
यूट्यूब
चैनल
पर
अपलोड
किए
गए
वीडियो
में
खेल
की
समीक्षा
करते
हुए
बताया
कि
‘वेस्टइंडीज
पोर्ट
ऑफ
स्पेन
(दूसरे
टेस्ट
के
लिए)
में
एक
अलग
पिच
तैयार
करने
की
कोशिश
कर
सकता
है,
क्योंकि
अगर
आप
ऐसी
पिच
पर
खेलते
हैं,
तो
इसे
अपनी
कब्र
खोदना
कहा
जाएगा।
इस
पिच
पर
आपके
पास
भारत
को
हराने
का
कोई
मौका
नहीं
था,
क्योंकि
यह
एक
एक
घूमती
हुई
सतह
थी।’

उन्होंने
रविचंद्रन
अश्विन
की
प्रशंसा
करते
हुए
कहा
कि,
अश्विन
पूरी
तरह
से
एक
अलग
खिलाड़ी
हैं।
यदि
आप
उनकी
क्लास
को
देखते
हैं,
यदि
गेंद
हाथ
से
दूर
जाती
है,
तो
उसे
बाहरी
किनारा
मिलता
है,
और
फिर
वह
गेंद
को
धीमी
गति
से
फेंकते
हैं,
और
पिच
होने
के
बाद
वह
मुड़
जाती
है,
पैड
से
टकराती
है
या
बल्ले
और
पैड
के
बीच
के
गैप
से
गुजरती
है,
या
हिट
होती
है
और
विकेट
मिल
जाता
है।’
वहां
उन्हें
ऐसे
ही
दो-तीन
बेहद
खूबसूरत
आउट
मिले।
फिर
जब
बाएं
हाथ
के
एलिक
अथानाजे
अच्छी
बल्लेबाजी
कर
रहे
थे,
तो
उन्होंने
उन्हें
बैट
और
पैड
से
शॉर्ट
लेग
पर
कैच
करा
दिया।
चाहे
वह
बाएं
हाथ
का
हो
या
दाएं
हाथ
का,
वह
बहुत
प्रभावी
हैं
बहुत
प्रभावशाली
है।
रविचंद्रन
अश्विन
को
वेस्टइंडीज
बहुत
पसंद
है
और
उन्होंने
इस
बात
को
एक
बार
फिर
सही
साबित
कर
दिया
है।’
चोपड़ा
ने
वेस्टइंडीज
की
दूसरी
पारी
में
दो
विकेट
लेने
के
लिए
रवींद्र
जडेजा
की
भी
प्रशंसा
की।
English summary
wi vs ind aakash chopra says to west indies this is called digging your own grave
Source link