Ashes 2023: मैच से दो दिन पहले इंग्लैंड की प्लेइंग 11 घोषित, दिग्गज खिलाड़ी की वापसी | Ashes 2023 England announced playing 11 for first test against Australia.

Cricket
oi-Naveen Sharma
Ashes
2023,
ENG
vs
AUS:
इंग्लैंड
के
खिलाफ
एशेज
सीरीज
के
पहले
टेस्ट
मैच
के
लिए
इंग्लैंड
ने
अपनी
प्लेइंग
इलेवन
की
घोषणा
कर
दी
है।
मोईन
अली
को
इस
टीम
में
शामिल
किया
गया
है।
पांच
मैचों
की
सीरीज
का
पहला
मुकाबला
16
जून
को
खेला
जाएगा।
यह
मैच
बर्मिंघम
के
एजबेस्टन
में
खेला
जाएगा।
मोईन
अली
हाल
ही
में
टेस्ट
रिटायरमेंट
से
वापस
आए
हैं।
भारत
के
खिलाफ
2021
में
खेलने
के
बाद
वह
इस
प्रारूप
को
छोड़
चुके
थे।
इस
टेस्ट
मैच
में
एंडरसन
और
ब्रॉड
की
घातक
जोड़ी
भी
खेलने
वाली
है।
एंडरसन
आयरलैंड
के
खिलाफ
एकमात्र
टेस्ट
मैच
में
नहीं
खेले
थे।
ब्रॉड
ने
बेहतरीन
प्रदर्शन
किया
था।

हाल
ही
में
चोट
के
बाद
टीम
में
आए
जॉनी
बेयरस्टो
को
आयरलैंड
के
खिलाफ
मुकाबले
में
खेलने
का
मौका
नहीं
मिला
था।
इंग्लैंड
ने
उस
मैच
में
धमाकेदार
बल्लेबाजी
का
प्रदर्शन
किया
था।
बेयरस्टो
चोट
की
वजह
से
एक
साल
तक
बाहर
रहे
थे।
अब
एक
बार
फिर
से
वह
धमाका
करने
के
लिए
तैयार
हैं।
इंग्लैंड
के
सेटअप
में
ओपनर
बल्लेबाज
शानदार
दिख
रहे
हैं।
डुकेट
और
क्रॉली
की
जोड़ी
फॉर्म
में
है।
उनके
अलावा
ओली
पोप
ने
आयरलैंड
के
खिलाफ
दोहरा
शतक
जमाया
था।
दूसरी
तरफ
ऑस्ट्रेलियाई
टीम
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
में
जीतकर
आई
है।
कंगारुओं
के
हौसले
बुलंद
हैं।
भारतीय
टीम
इंग्लैंड
में
5
टेस्ट
खेलेगी,
मैचों
के
वेन्यू
की
जानकारी
सामने
आई
ऑस्ट्रेलिया
के
बल्लेबाज
स्टीव
स्मिथ,
मार्नस
लाबुशेन
के
अलावा
ट्रेविस
हेड
अच्छी
फॉर्म
में
हैं।
तीनों
ही
खिलाड़ी
टेस्ट
रैंकिंग
में
टॉप
तीन
में
हैं।
गेंदबाजी
में
इंग्लैंड
के
एंडरसन
पहले
स्थान
पर
हैं।
दोनों
टीमों
में
मजबूत
खिलाड़ी
हैं
और
संतुलित
नज़र
आ
रही
है।
हालांकि
घरेलू
मैदान
और
परिस्थितियां
होने
का
फायदा
इंग्लैंड
को
निश्चित
रूप
से
मिलेगा।
इंग्लैंड
टीम
की
प्लेइंग
11
इस
प्रकार
है
बेन
डुकेट,
जैक
क्रॉली,
ओली
पोप,
जो
रूट,
हैरी
ब्रूक,
बेन
स्टोक्स
(कप्तान),
जोनाथन
बेयरस्टो,
मोइन
अली,
स्टुअर्ट
ब्रॉड,
ओली
रॉबिन्सन,
जेम्स
एंडरसन।
English summary
Ashes 2023 England announced playing 11 for first test against Australia.
Source link