अजब गजब

Paytm share price jump 52 week high surges 20 percent in 6 days BofA Securities give buy call check target price – News18 हिंदी

हाइलाइट्स

पिछले 6 महीने में पेटीएम के शेयरों में 61 फीसदी तेजी आई है.
रिकॉर्ड लो के मुकाबले यह शेयर अब 94 फीसदी चढ़ चुका है.
ब्रोकरेज ने शेयर का टार्गेट प्राइस को बढ़ाकर 885 रुपये कर दिया है.

नई दिल्‍ली. पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी One97 Communications के शेयरों में जारी तेजी बुधवार (14 जून) को भी जारी रही. इंट्राडे में कंपनी का शेयर एक साल के उच्‍चतम स्‍तर 864.40 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया. एनएसई पर बाद में यह शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 850 रुपये (Paytm Share Price Today) के भाव पर बंद हुआ. मासिक आधार पर पेटीएम शेयर दिसंबर 2022 से लगातार ग्रीन जोन में बना हुआ है. पिछले 6 कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी की दमदार रैली देखी गई है. पेटीएम का मार्च 2023 तिमाही का वित्तीय प्रदर्शन उम्‍मीद से बेहतर रहा है. यही कारण है कि लॉन्ग टर्म के लिए पेटीएम को लेकर ब्रोकरेज का रुख सकारात्‍मक है.

पेटीएम शेयर 8 अगस्त 2022 को छूए गए 844.40 रुपये के अपने पिछले हाई को आज पार गया. इस फिनटेक शेयर का ऑल टाइम हाई 1961 रुपये है. इस स्‍तर को इस शेयर ने 18 नवंबर 2021 को छुआ था. वहीं इसका रिकॉर्ड लो 439.60 रुपये है. अपने रिकॉर्ड लो के मुकाबले यह शेयर अब 94 फीसदी चढ़ चुका है. हालिया तेजी के बाद कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 54,314.30 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले 6 महीने में पेटीएम के शेयरों में 61 फीसदी दमदार तेजी आई है.

ये भी पढ़ें- इन 7 शेयरों ने सालभर में पलट दी किस्‍मत, 4 गुना बढ़ा दिया पैसा, क्‍या आपके पास हैं मालामाल करने वाले ये स्‍टॉक्‍स

ब्रोकरेज ने दी बाय रेटिंग
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोकरेज फर्म बोफा सिक्योरिटीज ने पेमेंट इंडस्ट्री में कंपनी की मजबूत स्थिति को देखते हुए इस स्‍टॉक की रेटिंग अपग्रेड करते हुए बाय कर दी है. इसके साथ ही, ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस को भी बढ़ाकर 885 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. बोफा सिक्योरिटीज ने एक नोट में कहा कि कंपनी बाजार में अपनी स्थित बेहतर करने के लिए अब मजबूत स्थिति में है. पेटीएम ने मौजूदा वर्ष की शुरुआत शानदार ढंग से की है. बिजनेस परफॉर्मेंस में सुधार हुआ है और कंपनी के कंज्यूमर इंगेजमेंट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यह कंपनी की वित्‍तीय सेहत के लिए अच्‍छी खबर है.

जून के पहले सप्‍ताह में ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने पेटीएम को बाय रेटिंग देते हुए इसका टार्गेट प्राइस 900 रुपये तय किया था. इसी तरह इस महीने की शुरुआत में वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने कहा था कि पेटीएम का लोन बिजनेस खूब बढ़ रहा है. पिछली आठ तिमाहियों में यह 12 हजार करोड़ रुपये के तिमाही रन-रेट डिस्बर्समेंट लेवल से बढ़ा है. ब्रोकरेज ने इसे 850 रुपये के टार्गेट पर खरीदने की सलाह दी थी. इस टार्गेट को आज पेटीएम शेयर ने अचीव कर लिया है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Money Making Tips, Paytm, Stock market today, Stock tips


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!