मध्यप्रदेश

पेंशन प्रकरणों को लेकर अफसरों को किया जाएगा प्रशिक्षित | Officers will be trained regarding pension cases

भिंड11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भिण्ड में पेंशनर्स के प्रकरणों को लेकर प्रशिक्षण शिविर 15 जून को आयोजित होने जा रहा है। इस शिविर में सेवा निवृत कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों को ऑनलाइन और ऑफलाइन लॉगिन संबंधी प्रशिक्षित किया जाएगा। ये ट्रेनिंग प्रोग्राम भिंड के अलावा ब्लॉक स्तर पर भी होंगे। शासकीय सेवकों की सेवानिवृति तिथि के पूर्व में आईएफएमआईएस से शासकीय सेवको को स्वयं के लॉगिग से आईएफएमआईएस के ईएसएस मॉड्यूल में पेंशन फार्म भरने एवं पेंशन प्रकरण ऑनलाइन और ऑफ लागन प्रस्तुत किये जाने हेतु समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को प्रशिक्षित को आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में आहरण संवितरण अधिकारी/कार्यालय प्रमुख स्वयं एवं संबंधित पेंशन प्रकरणों का कार्य करने वाले लिपिक तथा कार्यालय में आगामी 6 माह में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवको के साथ ई-दक्ष केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

ये प्रशिक्षण बीईओ मेहगांव, जनपद मेहगांव, उप जेल मेहगांव, उप जेल भिण्ड एवं पुलिस अधीक्षक को दोपहर 2 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक, बीईओ लहार एवं रौन, जनपद लहार एवं रौन, लहार नहर संभाग लहार, आलमपुर महाविद्यालय, भू अभिलेख, सहायक संचालक उद्यान, एनसीसी भिण्ड, कुटुम्ब न्यायालय भिण्ड, डाईट भिण्ड एवं महिला एवं बाल विकास को अपरान्ह 3 बजे से 4 बजे तक, 17वी वाहिनी भिण्ड, जिला पंजीयक, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण विभाग भिण्ड को प्रशिक्षण शाम 4 बजे से शाम 5 बजे तक हो

गा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!