BAN vs AFG: बांग्लादेश ने की अफगानी गेंदबाजों की कुटाई, पहले दिन बनाया पहाड़ जैसा स्कोर | BAN vs AFG Bangladesh scored big total on day one shanto hits century.

Cricket
oi-Naveen Sharma
BAN
vs
AFG
Only
Test:
अफगानिस्तान
के
खिलाफ
एकमात्र
टेस्ट
मैच
के
पहले
ही
दिन
मेजबान
बांग्लादेश
ने
रनों
का
अम्बार
लगा
दिया।
बांग्लादेश
ने
पहले
दिन
का
खेल
समाप्त
होने
तक
5
विकेट
पर
362
रनों
का
बड़ा
स्कोर
खड़ा
कर
दिया।
मेजबान
टीम
के
बल्लेबाज
मेहदी
हसन
मिराज
43
और
मुशफिकुर
रहीम
41
रन
बनाकर
क्रीज
पर
हैं।
ढाका
में
खेले
जा
रहे
इस
मुकाबले
में
अफगानिस्तान
के
कप्तान
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
निर्णय
लिया।
यह
फैसला
सही
भी
साबित
हो
गया।
बांग्लादेश
के
ओपनर
बल्लेबाज
जाकिर
हसन
महज
1
रन
के
निजी
स्कोर
पर
पवेलियन
लौट
गए।

जाकिर
हसन
को
आउट
करने
वाले
गेंदबाज
निजत
मसूद
थे।
मसूद
अपना
डेब्यू
कर
रहे
थे
और
पहली
गेंद
पर
ही
उन्होंने
विकेट
झटका।
वर्ल्ड
क्रिकेट
में
टेस्ट
डेब्यू
में
पहली
गेंद
पर
विकेट
लेने
वाले
वह
22वें
गेंदबाज
बन
गए।
पहला
विकेट
जल्दी
गिरने
के
बाद
बांग्लादेश
ने
रन
बनाये।
नजमुल
होसैन
और
महमुदुल
हसन
ने
मिलकर
अफगानी
गेंदबाजों
की
कुटाई
कर
डाली।
दोनों
ने
कोई
विकेट
नहीं
गिरने
दिया
और
तेजी
से
रन
भी
बनाये।
दूसरे
विकेट
के
लिए
इन
बल्लेबाजों
ने
200
से
ज्यादा
की
भागीदारी
कर
डाली।
इस
बीच
महमुदुल
76
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
गौतम
गंभीर
ने
पान
मसाला
का
एड
करने
वालों
को
लताड़ा,
फैन्स
बोले
आप
शराब
का
विज्ञापन
करते
थे
नजमुल
ने
अपना
शानदार
शतक
जमा
दिया।
वह
शतक
के
बाद
भी
क्रीज
पर
टिके
रहे
और
146
के
निजी
स्कोर
पर
आउट
होकर
गए।
मोमिनुल
हक
के
बल्ले
से
महज
15
रन
ही
आये।
लिटन
दास
के
बल्ले
से
रन
आने
की
उम्मीद
थी
लेकिन
ऐसा
नहीं
हुआ।
वह
9
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
मुशफिकुर
रहीम
ने
अपने
ही
अंदाज
में
बैटिंग
की
और
दिन
का
खेल
समाप्त
होने
तक
41
के
स्कोर
पर
नाबाद
रहे।
उनके
अलावा
मेहदी
हसन
ने
भी
नाबाद
43
रन
बनाये।
इस
तरह
बांग्लादेश
ने
5
विकेट
पर
362
रनों
का
स्कोर
खड़ा
किया।
अफगानिस्तान
की
तरफ
से
डेब्यू
करने
वाले
निजत
मसूद
ने
सबसे
ज्यादा
2
विकेट
अपने
नाम
किये।
उनके
अलावा
जहीर
खान,
आमिर
हमजा
और
रहमत
शाह
ने
1-1
विकेट
हासिल
किया।
English summary
BAN vs AFG Bangladesh scored big total on day one shanto hits century.
Source link