मध्यप्रदेश

रीवा में 26 हजार रुपए की 70 लीटर अवैध शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार | 70 liters of illicit liquor worth Rs 26,000 seized in Rewa, two accused arrested

रीवा42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रीवा जिले में नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। यहां हनुमना पुलिस ने 26 हजार रुपए की 70 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। साथ ही दो आरोपी गिरफ्तार हुए है। दोनों के खिलाफ अपराध क्रमांक 245/23 आईपीसी की धारा 34 (2) मप्र आबकारी अधिनियम का प्रकरण दर्जकर कोर्ट में पेश किया है।

हनुमना थाना प्रभारी उपनिरीक्षक चेतन मर्सकोले ने बताया कि 13 जून को एक मुखबिर से सूचना आई। पता चला कि एक बिना नंबर की होण्डा शाइन बाइक पर दो तस्कर बीच में सफेद रंग के बोरे पर अवैध रूप से शराब की खेप लेकर खटखरी की तरफ से नेशनल हाईवे 135 होकर हनुमना कस्बे में बिक्री के लिए आ रहे है।

ऐसे में पुलिस ने रीवा-मिर्जापुर हाईवे पर बढैया प्राइमरी स्कूल के सामने घेराबन्दी की। तब बिना नंबर की बाइक की तलाशी ली गई। बीच में रखी सफेद रंग की बोरी चेक करने पर 70 लीटर शराब निकली है। बाजार में अवैध शराब कीमती 26344 रुपए है। साथ ही बाइक को जब्त कर थाने में खड़ा कराया गया है।

ये गिरफ्तार आरोपी
हनुमना पुलिस ने अरविन्द सिंह उर्फ आरबी पुत्र रावेन्द्र बहादुर सिंह 30 वर्ष और रफी मोहम्मद उर्फ छोटे पुत्र स्व. नासिर अली 40 वर्ष दोनों निवासी बिछरहटा थाना शाहपुर को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 292 पाव सील बन्द देशी प्लेन शराब, 100 पाव गोवा व्हिस्की, एक 50 हजार रुपए की बाइक बरामद की है।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!