स्पोर्ट्स/फिल्मी

WTC के तीसरे सीजन का पहला मैच किन टीमों के बीच होगा? कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला | When and where will the next wtc first match be played know the details

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News


WTC:

भारत
और
ऑस्ट्रेलिया
के
बीच
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
का
फाइनल
मैच
समाप्त
होने
के
साथ
ही
इस
टूर्नामेंट
का
दूसरा
सफल
सीजन
संपन्न
हो
गया।
अब
हर
किसी
के
मन
में
यही
सवाल
है
कि
टेस्ट
चैंपियनशिप
का
तीसरा
साइकल
कब
शुरू
होगा।
एक
सवाल
यह
भी
है
कि
किन
टीमों
के
बीच
पहला
मैच
होगा।

आईसीसी
ने
2023
से
2025
के
बीच
टेस्ट
चैंपियनशिप
का
तीसरा
सीजन
आयोजित
करने
की
घोषणा
की
है।
यह
सीजन
2
दिन
बाद
ही
शुरू
हो
जाएगा।
इस
तरह
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
2023-25
की
शुरुआत
हो
जाएगी।

WTC Trophy


टेस्ट
चैम्पियनशिप
का
पहला
मैच
किन
टीमों
के
बीच
होगा?

दूसरे
सीजन
के
अंतिम
(फाइनल)
मुकाबले
में
हिस्सा
लेने
वाली
ऑस्ट्रेलिया
की
टीम
तीसरे
सीजन
के
पहले
मैच
में
भी
खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया
की
टीम
एशेज
सीरीज
में
इंग्लैंड
के
विरुद्ध
खेलने
के
लिए
मैदान
पर
उतरेगी।
एशेज
सीरीज
के
साथ
ही
आईसीसी
टेस्ट
चैंपियनशिप
का
तीसरा
सीजन
शुरू
हो
जाएगा।
इंग्लैंड
और
ऑस्ट्रेलिया
के
बीच
16
जून
से
एशेज
का
पहला
मुकाबला
खेला
जाएगा

ऑस्ट्रेलिया चैम्पियन लेकिन रैंकिंग में भारत नम्बर 1, अश्विन बिना खेले टॉप पर, ट्रेविस हेड की छलांगऑस्ट्रेलिया
चैम्पियन
लेकिन
रैंकिंग
में
भारत
नम्बर
1,
अश्विन
बिना
खेले
टॉप
पर,
ट्रेविस
हेड
की
छलांग


टेस्ट
चैम्पियनशिप
का
पहला
मैच
कब
और
कहां
खेला
जाएगा?

एशेज
सीरीज
में
कुल
5
मैच
होने
हैं
और
पहला
मुकाबला
बर्मिंघम
में
खेला
जाएगा।
16
जून
को
भारतीय
समय
के
अनुसार
यह
मैच
दोपहर
3:30
पर
शुरू
हो
जाएगा।
इसके
साथ
ही
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
के
नए
सीजन
का
आगाज
हो
जाएगा।


टेस्ट
चैम्पियनशिप
में
कितनी
टीमें
खेलती
हैं?

टेस्ट
चैंपियनशिप
का
फाइनल
मुकाबला
हाल
ही
में
संपन्न
हुआ
है
और
वर्ल्ड
क्रिकेट
में
अभी
एक
टेस्ट
मैच
चल
रहा
है।
अफगानिस्तान
और
बांग्लादेश
के
बीच
टेस्ट
मैच
हो
रहा
है
हालांकि
यह
मैच
टेस्ट
चैंपियनशिप
का
हिस्सा
नहीं
है।
अफगानिस्तान
की
टीम
टेस्ट
चैंपियनशिप
से
बाहर
है।
जिंबाब्वे
और
आयरलैंड
भी
इसमें
शामिल
नहीं
है।
पूर्ण
सदस्य
देशों
में
कुल
12
टीमें
हैं
जो
टेस्ट
क्रिकेट
खेलती
हैं।
इनमें
से
9
ही
WTC
में
हिस्सा
ले
सकती
हैं।
इस
वजह
से
अफ़ग़ानिस्तान
और
बांग्लादेश
के
बीच
खेला
जा
रहा
मुकाबला
टेस्ट
चैंपियनशिप
के
तहत
नहीं
हो
रहा
है।

English summary

When and where will the next wtc first match be played know the details


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!