ना बिजनेसमैन, ना कोई फिल्मी सितारा, लेकिन संपत्ति इतनी कि अच्छे-अच्छे शरमा जाएं, आखिर कौन ये शख्स?

हाइलाइट्स
नेविल नोरोन्हा पहले हिन्दुस्तान यूनीलीवर के साथ जुड़े हुए थे.
डीमार्ट को इस उपलब्धि पर ले जाने का श्रेय उन्हें जाता है.
वह अपने विनम्र स्वभाव व सादे लाइफस्टाइल के लिए प्रसिद्ध हैं.
नई दिल्ली. इग्नेशियस नेविल नोरोन्हा (Ignatius Navil Noronha) वो शख्स हैं जिन्होंने डीमार्ट को आज भारत के कोने-कोने में पहुंचा दिया है. नेविल एवेन्यू सुपरमार्ट्स के सीईओ हैं. यह कंपनी रिटेल स्टोर्स की चेन डीमार्ट (Dmart) का संचालन करती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2021 में नेविल की हर महीने की सैलरी करीब 4.5 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा उनके पास एवेन्यू सुपरमार्ट्स के 2 फीसदी शेयर हैं. 2021 में जब कंपनी के शेयरों में अचानक 113 फीसदी का उछाल आया तो नेविल की नेटवर्थ में जबरदस्त बूम देखने को मिला.
नेविल की नेटवर्थ 6500 करोड़ रुपये है. वह न कोई उद्योगपति हैं और ना ही कोई राजनेता या अभिनेता फिर भी इतनी बड़ी संपत्ति के मालिक हैं कि अच्छे-अच्छे सेलेब्रिटी उनके आगे पानी भरने लगें. नोरोन्हा अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि आमतौर पर सीईओ का जितना बड़ा ऑफिस होता है नेविल के पास उससे आधे एरिया का ऑफिस है. एवेन्यू सुपरमार्ट्स से जुड़ने से पहले नेविल हिन्दुस्तान यूनिलीवर जैसी एफएमसीजी दिग्गज के साथ सेल्स एग्जीक्यूटिव के तौर पर जुड़े हुए थे. हालांकि, पिछले साल उन्होंने मुंबई में एक बड़ी रियल एस्टेट डील की थी.
FMCG सेक्टर में बदलाव के लिए पहचान
नोरोन्हा को कंज्यूमर गुड्स के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए काफी प्रसिद्धी मिली. सप्लायर को 48 घंटे के अंदर पेमेंट देने की उनकी नीति ने इस पूरे क्षेत्र में तहलका मचा दिया. एफएमसीजी जैसे प्रतिस्पर्धात्मक क्षेत्र में डीमार्ट पांच सालों से लगातार मुनाफा बना रही है. इतना ही नहीं डीमार्ट के विभिन्न कंपनियों से टाईअप के कारण वहां मिलने वाला सामान भी बाहर बाजार के मुकाबले काफी सस्ता होता है. जिसकी वजह डीमार्ट छोटे से लेकर बड़े शहरों तक सबकी पसंद बन गया है. इसका श्रेय नोरोन्हा को ही जाता है.
खरीदा नया घर
नोरोन्हा ने मुंबई के बांद्रा ईस्ट में 10 कार पार्किंग के स्पेस के साथ 2 यूनिट का 9552 वर्ग फीट एरिया वाला नया घर खरीदा था. उन्होंने इसके लिए 66 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. इसके अलावा 3.30 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी भरी थी. वैल्यू के मामले में यह मुंबई के रियल एस्टेट क्षेत्र में सबसे बड़ी डील्स में से एक थी. इस घर को नोरोन्हा ने अपनी पत्नी काजल नोरोन्हा के जॉइंट में खरीदा है. यह प्रॉपर्टी निर्माणाधीन परियोजना रुस्तमजी सीजन्स में है.
.
Tags: Business, Business news in hindi, Success Story
FIRST PUBLISHED : June 14, 2023, 10:43 IST
Source link