The body of a young man was found in a culvert at 2 o’clock in the night: could not be identified, rural police station is busy in identification | रात दो बजे पुलिया में मिली युवक की लाश: नहीं हुई पहचान, शिनाख्ती के लिए जुटी देहात पुलिस – Shivpuri News

शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र के गुना बाइपास के पास पुलिया में डली एक युवक की लाश पुलिस ने रविवार की रात बरामद की है। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में शव को रखवा कर मृतक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
.
जानकारी के मुताबिक, गुना बाइपास क्षेत्र में संचालित ढाबों के किसी स्टाफ ने रविवार की रात सांची डेयरी के प्लांट के पास पुलिया के नीचे शव को देखा था। सूचना के बाद देहात थाना पुलिस ने रात 2 बजे शव को अपने कब्ज़े में लेकर शव मॉर्च्युरी में पहुंचा दिया था।
देहात थाना प्रभारी जीतेन्द्र मावई ने बताया कि मृतक के पास पहचान के लिए कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं और ना ही कोई चोट के निशान मिले हैं। मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष की है। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है।
Source link