स्पोर्ट्स/फिल्मी

India vs West Indies Tour 2023: क्या राहुल द्रविड़ की होने वाली है छुट्टी? ये दिग्गज संभालेगा हेडकोच की सीट? | India vs West Indies Tour 2023: VVS Laxman can become coach instead of Rahul Dravid?

Cricket

oi-Ankur Sharma

Google Oneindia News


VVS
Laxman
and
Rahul
Dravid:

वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
के
फाइनल
में
जिस
तरह
से
टीम
इंडिया
का
बैंड
बजा
उसकी
कल्पना
किसी
ने
नहीं
की
थी।
निश्चित
तौर
पर
भारत
के
इस
प्रदर्शन
से
क्रिकेट
प्रेमियों
को
निराशा
हाथ
लगी
है
और
इस
करारी
हार
के
बाद
टीम
के
कैप्टन
रोहित
शर्मा
और
कोच
राहुल
द्रविड़
लोगों
के
निशाने
पर
हैं,
लोग
जमकर
इन
दोनों
की
आलोचना
कर
रहे
हैं।

India vs West Indies Tour 2023:


हेड
कोच
राहुल
द्रविड़
को
मिल
सकता
है
आराम

ऐसे
में
खबर
है
कि
आगामी
वेस्टइंडीज
दौरे
पर
टीम
इंडिया
के
हेड
कोच
राहुल
द्रविड़
को
आराम
दिया
जा
सकता
है
और
उनकी
जगह
इस
सीट
की
जिम्मेदारी
टीम
इंडिया
के
वैरी
स्पेशल
प्लेयर
और
दिग्गज
खिलाड़ियों
में
से
एक
रहे
वीवीएस
लक्ष्मण
को
मिल
सकती
है।


कोच
करियर
के
लिए
अच्छी
खबर
नहीं!

हालांकि
अभी
इस
बारे
में
अधिकारिक
बयान
सामने
नहीं
आया
है
लेकिन
जिस
तरह
से
द्रविड़
का
प्रदर्शन
रहा
है,
उसके
हिसाब
से
ये
खबर
शायद
उनके
कोच
करियर
के
लिए
अच्छी
ना
हो।
कुछ
रिपोर्ट
में
ये
भी
कहा
जा
रहा
है
कि
शायद
बीसीसीआई
अपने
इस
फैसले
के
जरिए
द्रविड़
को
कुछ
समझाना
भी
चाह
रहा
हो,
क्योंकि
वो
वनडे
वर्ल्ड
कप
तक
टीम
इंडिया
के
हेड
कोच
रहेंगे
और
अगर
उसमें
भी
उनका
प्रदर्शन
कुछ
खास
नहीं
रहा
था
तो
शायद
फिर
उनके
पास
कोच
की
सीट
ना
रहे।

वैसे
वेस्टइंडीज
पर
केवल
द्रविड़
को
ही
आराम
नहीं
मिलेगा
बल्कि
टीम
के
कुछ
वरिष्ठ
खिलाड़ी
भी
इस
श्रेणी
में
शामिल
हैं।
क्योंकि
इस
दौरे
के
बाद
के
टीम
इंडिया
को
काफी
बड़े
और
तूफानी
दौरे
करने
हैं।
वेस्टइंडीज
का
दौरा
एक
महीने
का
है
,
जो
कि
जुलाई
से
शुरू
होकर
अगस्त
तक
चलेगा
और
इसके
बाद
भारत
आयरलैंड
फिर
एशिया
कप
और
इसके
बाद
वर्ल्ड
कप
2023
खेलना
है
इसलिए
इस
दौरे
पर
कुछ
प्लेयर्स
ब्रेक
पर
जा
सकते
हैं।

मालूम
हो
कि
टीम
इंडिया
को
विंडीज
के
दौरे
पर
2
टेस्ट,
3
वनडे
और
5
टी20
मैच
खेलने
हैं।
ऐसे
में
हो
सकता
है
कि
वनडे
और
टी20
मैचों
के
लिए
वीवीएस
लक्ष्मण
हेड
कोच
बन
जाए
और
फिर
टेस्ट
मैच
के
लिए
द्रविड़
टीम
जुड़
जाएं।
आपको
बता
दें
बेहतरीन
खिलाड़ी
रहे
लक्ष्मण
इससे
पहले
भी
आयरलैंड
दौरे
पर
भारत
के
कोच
रह
चुके
हैं
और
उस
वक्त
पांड्या
की
कप्तानी
में
भारत
को
जीत
हासिल
हुई
थी।

आपको
बता
दें
कि
टेस्ट
स्पेशलिस्ट
कहे
जाने
वाले
वीवीएस
लक्ष्मण
ने
अपने
करियर
134
टेस्ट
खेले,
जिसमें
उन्होंने
कुल
8781
रन
बनाए
हैं,
जिसमें
17
शतक
शामिल
हैं।
ईडन
गार्डन्स
में
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
इस
हैदराबादी
की
281
रनों
की
पारी
आज
भी
हर
भारतीय
के
जेहन
में
जिंदा
है।
वो
टीम
इंडिया
‘फैब
फोर’
यानी
कि
(तेंदुलकर,
गांगुली,
द्रविड़
और
लक्ष्मण)
कमेटी
का
हिस्सा
रहे
हैं।


ये
है
वेस्टइंडीज
दौरे
का
शेड्यूल


टेस्ट
सीरीज

  • पहला
    टेस्ट:
    12-16
    जुलाई
  • दूसरा
    टेस्ट:
    20-24
    जुलाई


वनडे
सीरीज

  • पहला
    वनडे:
    27
    जुलाई
  • दूसरा
    वनडे:
    29
    जुलाई
  • तीसरा
    वनडे:
    1
    अगस्त


T20
सीरीज

  • पहला
    टी20
    :
    3
    अगस्त
  • दूसरा
    टी20
    :6
    अगस्त
  • तीसरा
    टी20
    :8
    अगस्त
  • चौथा
    टी20
    :
    12
    अगस्त
  • पांचवां
    टी20:13
    अगस्त

यह पढ़ें: आखिर क्यों कोच के रूप में फ्लॉप हो रहे हैं द्रविड़? कहलाते हैं टेस्ट के धुरंधरयह
पढ़ें:
आखिर
क्यों
कोच
के
रूप
में
फ्लॉप
हो
रहे
हैं
द्रविड़?
कहलाते
हैं
टेस्ट
के
धुरंधर

English summary

India Tour of West Indies BEGINS July 12. VVS Laxman can become coach instead of Rahul Dravid.


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!