अजब गजब

14 साल की उम्र में छोड़ी पढ़ाई, 30 रुपये दिहाड़ी मजदूरी में किया काम, आज 17,000 करोड़ की कंपनी के मालिक

हाइलाइट्स

राजिंदर गुप्ता ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन हैं.
उनकी कुल संपत्ति 12,368 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
कभी 30 रुपये की दिहाड़ी मजदूरी में मोमबत्तियां बनाते थे.

Success Story: हर कामयाब आदमी के पीछे लंबा संघर्ष जुड़ा होता है. देश और दुनिया में हर सफल आदमी की कहानी उसके अतीत में छुपी हुई है. आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो कभी 30 रुपये रोज में काम करने जाते थे और आज करोड़ों की कंपनी के मालिक हैं. कम उम्र में पैसा कमाने के चलते इस शख्स ने पढ़ाई छोड़ दी थी.

यह सक्सेस स्टोरी पंजाब के कामयाब उद्योगपति राजिंदर गुप्ता की है, जो एक सेल्फ मेड बिजनेस टाइकून हैं. इनकी सफलता लाखों युवा उद्यमियों के लिए एक प्रेरणा है. जमीनी स्तर से शुरुआत करके राजिंदर गुप्ता ने 17,000 करोड़ रुपये का बिजनेस साम्राज्य खड़ा कर लिया है. खास बात है कि पंजाब के बिजनेस स्कूलों में उनकी इस कामयाबी को केस स्टडी के तौर पर पढ़ाया जाता है.

ये भी पढ़ें- कभी होटल में परोसा था खाना, आज चला रहीं 2 लाख करोड़ की कंपनी, छोटे-से शहर से निकलकर अमेरिका में रोशन किया नाम

कपास कारोबार से केमिकल बिजनेस तक
हाल ही में जब देश के कामयाब बिजनेस में की लिस्ट आई तो राजिंदर गुप्ता का नाम इसमें शामिल था. वर्तमान में उनकी कुल संपत्ति 12,368 करोड़ रुपये (1.5 बिलियन डॉलर) से अधिक है. राजिंदर गुप्ता की बिजनेस जर्नी की शुरुआत एक छोटे-से कपास व्यापारी के तौर पर हुई. हालांकि, उन्हें शुरुआती दिनों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. राजिंदर गुप्ता ने महज 14 साल की उम्र में 9वीं कक्षा के बाद स्कूल छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा.

1985 में लिया जिंदगी का बड़ा फैसला
पढ़ाई छोड़ने के बाद राजिंदर गुप्ता ने 30 रुपये की दिहाड़ी मजदूरी में मोमबत्तियां और सीमेंट पाइप बनाने जैसे छोटे-मोटे काम से शुरू किए. वर्षों तक मेहनत करने के बाद, उन्होंने 80 के दशक में बड़ा जोखिम उठाने का फैसला किया. 1985 में अभिषेक इंडस्ट्रीज नाम से एक फर्टिलाइजर फैक्ट्री स्थापित की. इसके बाद 1991 में उन्होंने ज्वाइंट वेंचर के तौर पर कताई मिल की स्थापना की, जिससे उन्हें काफी प्रॉफिट हुआ.

इसके बाद राजिंदर गुप्ता टेक्सटाइल्स, पेपर और केमिकल इंडस्ट्री में उतरे. उन्होंने अपनी कंपनी की पंजाब और मध्य प्रदेश में यूनिट खोलीं. के साथ राजिंदर गुप्ता के ट्राइडेंट ग्रुप में रिटेल दिग्गज जेसीपीनी, वॉलमार्ट और लक्ज़री और लिनन जैसे ग्राहक हैं. वे वैश्विक स्तर पर 5 टॉप टेरी टॉवेल निर्माताओं में से हैं. बड़ा बिजनेस ग्रुप बनाने के बाद, 64 वर्षीय गुप्ता ने 2022 में निजी कारणों का हवाला देते हुए ट्राइडेंट में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया. वह अब लुधियाना ‘एमेरिटस ग्रुप’ के चेयरमैन हैं.

Tags: Business ideas, Business news in hindi, Indian startups, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!