स्पोर्ट्स/फिल्मी

नोवाक जोकोविच बने वर्ल्ड नंबर वन, 20 साल में पहली बार टॉप-100 से बाहर हुए राफेल नडाल | Novak Djokovic reclaimed world number 1, while rafael nadal out of 100 first time in 20 years

Tennis

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News

टेनिस
दिग्गज
नोवाक
जोकोविच
ने
कार्लोस
अल्कराज
से
नंबर
वन
रैंकिंग
छीनकर
वापस
दुनिया
के
टॉप
टेनिस
प्लेयर
के
तौर
पर
खुद
को
स्थापित
कर
लिया
है।
नोवाक
ने
फ्रेंच
ओपन
में
ताजा
जीत
हासिल
करके
अपना
रिकॉर्ड
23वां
ग्रैंड
स्लैम
कब्जाया।

दूसरी
ओर
ये
बीस
साल
में
पहली
बार
हुआ
है
जब
राफेल
नडाल
टॉप-100
से
भी
बाहर
हो
गए
हैं।
सर्बिया
लीजेंड
जोकोविच
ने
स्पेनियार्ड
अल्कराज
को
फ्रेंच
ओपन
के
फाइनल
में
हराया
था।

rafael nadal, novak djokovic

अल्कराज
अब
नंबर
दो
पर

गए
हैं
जबकि
डेनिल
मेदवेदेव
तीसरे
नंबर
हैं।
डेनिल
टूर्नामेंट
के
पहले
राउंड
से
ही
बाहर
हो
गए
थे।
14
बार
के
फ्रेंच
ओपन
चैम्पियन
राफेल
नडाल
चोट
से
जूझते
रहे
हैं
और
जनवरी
से
नहीं
खेल
पाए
हैं।
ऑस्ट्रेलियाई
ओपन
के
दौरान
उनको
हिप
इंजरी
हुई
थी।

37
साल
का
ये
खिलाड़ी
15वीं
से
136वीं
रैंकिंग
पर
जा
पहुंचा
है
क्योंकि
वे
टूर
मैचों
में
लगातार
अनुपस्थित
हैं।
इसी
महीने
उनकी
सर्जरी
हुई
है
और
पांच
महीनों
के
लिए
कोर्ट
से
बाहर
रहेंगे।

महिलाओं
की
रैंकिंग
में,
इगा
स्वोटेक
ने
अपने
फ्रेंच
ओपन
खिताब
को
रिटेन
करने
के
बाद
टॉप
स्थान
बरकरार
रखा
है।
उन्होंने
अप्रैल
2022
से
रैंकिंग
पर
कब्जा
कर
लिया
है।

क्या विराट कोहली को पीछे छोड़ पाएंगे बाबर आजम, इमरान खान का इस बारे में क्या है कहना?क्या
विराट
कोहली
को
पीछे
छोड़
पाएंगे
बाबर
आजम,
इमरान
खान
का
इस
बारे
में
क्या
है
कहना?

स्वोटेक
को
लगातार
टक्कर
देने
वाले
आर्यना
सबालेंका
इस
बार
इस
खिलाड़ी
से
आगे
जाने
का
मौका
चूक
गईं।
जनवरी
में
ऑस्ट्रेलियन
ओपन
जीतने
वाली
आर्यना
सेमीफाइनल
में
करोलिना
मुचोवा
से
हारकर
दूसरे
स्थान
पर
रहीं।
वहीं,
फ्रेंच
ओपन
की
फाइनलिस्ट
मुचोवा
43वें
से
करियर
के
सर्वश्रेष्ठ
16वें
स्थान
पर
पहुंच
गईं
हैं।

मौजूदा
विंबलडन
चैंपियन
ऐलेना
रायबाकिना
एक
स्थान
ऊपर
चढ़कर
तीसरे
स्थान
पर
पहुंच
गई
तो
जेसिका
पेगुला
दो
पायदान
नीचे
पांचवें
स्थान
पर

गई
हैं।
यहां
बीट्रिज
हद्दाद
मिया
का
जिक्र
करना
जरूरी
होगा
जो
फ्रेंच
ओपन
के
सेमीफाइनल
में
पहुंचने
के
सपने
को
साकार
करने
के
बाद
टॉप-
10
में
पहुंचने
वाली
पहली
ब्राजीलियाई
महिला
भी
बनीं
हैं।

English summary

Novak Djokovic reclaimed world number 1, while rafael nadal out of 100 first time in 20 years


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!