मध्यप्रदेश

साधु-संतों ने त्यागी महाराज को दी थी भंडारा सम्राट की उपाधि, 20 हजार से ज्यादा लोगों को बांटा जा रहा प्रसाद | Saints had given the title of Bhandara Samrat to Tyagi Maharaj, Prasad is being distributed to more than 20 thousand people

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Tikamgarh
  • Saints Had Given The Title Of Bhandara Samrat To Tyagi Maharaj, Prasad Is Being Distributed To More Than 20 Thousand People

टीकमगढ़25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिले के प्रसिद्ध त्रिदेव हनुमान मंदिर धजरई में मंगलवार को साकेत महोत्सव के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन चल रहा है। महोत्सव के तहत 6 से 12 जून तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ। आज मंदिर के पूर्व महंत साकेत वासी हरिदास त्यागी महाराज की पुण्यतिथि के मौके पर सुबह से लेकर देर रात तक भंडारे का आयोजन हुआ है।

धजरई हनुमान मंदिर के महंत बुंदेलखंड पीठाधीश्वर सीताराम दास महाराज ने बताया कि पूज्य हरिदास त्यागी महाराज के साकेत गमन के मौके पर हर साल सात दिवसीय समारोह का आयोजन किया जाता है। इस बार 6 से 12 जून तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चला, जिसमें वृंदावन धाम के धीर समीर आश्रम के महंत मदन मोहन दास महाराज ने संगीतमय कथा सुनाई। सोमवार रात श्री कृष्ण सुदामा चरित्र के साथ कथा का समापन हुआ। आज हरिदास त्यागी महाराज के पुण्य स्मरण में विशाल भंडारे का आयोजन चल रहा है। उन्होंने बताया कि सुबह 6 बजे से भंडारा शुरू हो गया था। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के अलावा रास्ते से निकल रहे यात्रियों और आम लोगों को पूरी सब्जी का प्रसाद बांटा जा रहा है। महाराज ने बताया कि देर रात तक मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण चलेगा। साकेत गमन महोत्सव के उपलक्ष्य में आज करीब 20,000 से ज्यादा लोगों को प्रसाद बांटा जाएगा।

संतो ने दी थी भंडारा सम्राट की उपाधि

बुंदेलखंड पीठाधीश्वर महंत सीताराम दास महाराज ने बताया कि साकेतवासी हरिदास त्यागी महाराज हमेशा मंदिर में भंडारा कराकर लोगों को भोजन कराते थे। उन्हें साधु संतों ने भंडारा सम्राट की उपाधि दी थी। उनके साकेत धाम जाने के बाद से लगातार सात दिवसीय समारोह का आयोजन होता चला रहा है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!