3 खिलाड़ी जिनको किया जा सकता है अब भारतीय टीम से बाहर, तीनों का प्रदर्शन रहा है खराब | 3 players may be out of Indian team in future

Cricket
oi-Naveen Sharma
भारतीय
टीम
पिछले
कुछ
सालों
में
खराब
बैटिंग
के
कारण
ज्यादा
चर्चा
में
रही
है।
गेंदबाजी
में
उतनी
परेशानी
देखने
को
नहीं
मिली
लेकिन
बल्लेबाज
खराब
रही
है।
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
के
फाइनल
मैच
में
भी
कुछ
ऐसा
ही
देखने
को
मिला
था।
आने
वाले
समय
में
टीम
से
कुछ
खिलाड़ियों
को
विदा
किया
जा
सकता
है।
फैन्स
और
क्रिकेट
विशेषज्ञों
का
भी
यही
मानना
है
कि
टीम
इंडिया
में
अब
बदलाव
होना
चाहिए।
अगर
टीम
इंडिया
से
कुछ
खिलाड़ी
बाहर
किये
जाते
हैं,
तो
वे
कौन
होंगे।
इस
बारे
में
यहाँ
बताने
का
प्रयास
किया
गया
है।

चेतेश्वर
पुजारा
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
के
फाइनल
में
उनसे
काफी
उम्मीद
थी
लेकिन
वह
खरा
नहीं
उतरे।
पुजारा
दोनों
पारियों
में
फ्लॉप
रहे।
पिछली
बार
जब
उनको
टीम
से
बाहर
किया
गया
था,
तब
वह
काउंटी
खेलकर
टीम
में
आ
गए
थे।
इस
बार
भी
वह
काउंटी
क्रिकेट
खेलते
हुए
तैयारी
कर
रहे
थे
लेकिन
मुख्य
मैच
में
फ्लॉप
हो
गए।
आने
वाले
समय
में
पुजारा
को
बाहर
का
रास्ता
दिखाया
जा
सकता
है।
उमेश
यादव
इस
गेंदबाज
के
पास
गति
तो
है
लेकिन
वह
धार
देखने
को
नहीं
मिली।
उमेश
यादव
को
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
के
फाइनल
में
जगह
मिली
थी।
वह
अपनी
गेंदबाजी
से
प्रभाव
छोड़ने
में
पूरी
तरह
से
नाकाम
रहे।
किसी
युवा
चेहरे
को
मौका
दिया
जाता
है,
तो
उमेश
यादव
को
टीम
से
बाहर
का
रास्ता
दिखाया
जा
सकता
है।
उमेश
यादव
पर
तलवार
लटक
सकती
है।
WTC
Final:
दो
बड़े
मौके,
दो
कप्तान,
दोनों
के
दोनों
ही
हो
गए
फेल
केएस
भरत
इस
विकेटकीपर
बल्लेबाज
को
काफी
मौके
मिले
हैं।
भारत
दौरे
पर
ऑस्ट्रेलियाई
टीम
जब
आई
थी,
तब
भरत
को
खिलाया
गया
था।
वहां
फ्लॉप
रहे
थे।
अब
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
में
भी
स्थिति
कुछ
उसी
तरह
की
रही
है।
ऐसे
में
भरत
को
टीम
से
बाहर
किया
जा
सकता
है।
ईशान
किशन
टीम
में
पहले
से
हैं।
ऋषभ
पन्त
के
आने
पर
वही
विकेटकीपर
बल्लेबाज
होने
वाले
हैं।
English summary
3 players may be out of Indian team in future
Source link