कैसे रहा इतने दिनों तक फरार? जानें अमृतपाल सिंह के कारनामों से लेकर गिरफ्तारी तक का पूरा अपडेट

चंडीगढ़. खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख और कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को रविवार सुबह पंजाब के मोगा से गिरफ्तार कर लिया गया. उसे पिछले कई दिनों से पुलिस देशभर में तलाश कर रही थी. उसके विदेश भागने की भी चर्चाएं थीं, लेकिन वह आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ ही गया है. उसने सरेंडर कर दिया. किस दिन कब क्या हुआ उससे जुड़े घटनाक्रमों पर पूरी डिटेल इस प्रकार है..
29 सितंबर 2022: कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को मोगा के रोडे गांव में ‘दस्तार बंदी’ (पगड़ी बांधना) कार्यक्रम में अभिनेता एवं कार्यकर्ता दीप सिद्धू द्वारा स्थापित संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख नियुक्त किया गया. रोडे मृतक आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले का पैतृक गांव है.
12 दिसंबर 2022: अमृतपाल के समर्थकों ने जालंधर में एक गुरुद्वारे में यह दावा करते हुए कुर्सियां जलायीं कि किसी सिख धर्मस्थल में कुर्सियां और सोफे सिख धर्म की ‘मर्यादा’ के खिलाफ हैं.
10 फरवरी 2023: अमृतपाल ने अमृतसर में अपने जल्लूपुर खेड़ा गांव में ब्रिटेन में रहने वाली प्रवासी भारतीय किरणदीप कौर से शादी की.
16 फरवरी 2023: अमृतपाल और लवप्रीत सिंह तूफान समेत उसके समर्थकों पर रूपनगर जिले के चमकौर साहिब के एक निवासी के कथित अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज किया गया.
17 फरवरी 2023: लवप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया.
23 फरवरी 2023: अमृतसर शहर के बाहरी इलाके में अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों में से कुछ लोग लवप्रीत सिंह की रिहाई की मांग के साथ तलवार तथा बंदूक लहराते हुए अवरोधक तोड़कर अजनाला थाने में घुस गए थे तथा उनकी पुलिस से झड़प भी हुई थी.
24 फरवरी 2023: लवप्रीत सिंह न्यायिक हिरासत से रिहा कर दिया गया.
18 मार्च 2023: पंजाब पुलिस ने अमृतपाल तथा उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. जालंधर में उसका काफिला रोका गया, लेकिन वह वाहन बदलकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पंजाब में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं.
20 मार्च 2023: अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और एक अन्य व्यक्ति ने जालंधर के मेहतपुर में एक गुरुद्वारे के समीप पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया.
22 मार्च 2023: सोशल मीडिया पर अमृतपाल और उसके करीबी साथी पपलप्रीत सिंह की एक मोटरचालित वाहन पर बैठे हुए एक तस्वीर आई.
23 मार्च 2023: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अमृतपाल तथा पपलप्रीत को अपने घर में शरण देने वाली एक महिला पकड़ी गई.
25 मार्च 2023: अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अमृतपाल को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने के लिए कहा.
28 मार्च 2023: पुलिस द्वारा पीछा किए जाने के बाद कुछ संदिग्धों द्वारा एक वाहन छोड़कर जाने के बाद होशियारपुर में अमृतपाल को पकड़ने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया गया.
29 मार्च 2023: अमृतपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें उसने बैसाखी पर ‘सरबत खालसा’ बैठक का आह्वान किया.
30 मार्च 2023: अमृतपाल का एक और वीडियो तथा एक ऑडियो क्लिप सामने आया, जिसमें उसने कहा कि वह जल्द ही दुनिया के सामने आएगा.
10 अप्रैल 2023: अमृतसर के कत्थूनंगल इलाके से पपलप्रीत को गिरफ्तार कर लिया गया.
15 अप्रैल 2023: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में कट्टरपंथी उपदेशक तथा पपलप्रीत को शरण देने वाले तथा उन्हें 28 मार्च को पंजाब वापस लाने वाले अमृतपाल के एक अन्य करीबी सहयोगी जोगा सिंह को फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद से गिरफ्तार कर लिया गया.
20 अप्रैल 2023: अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर को अमृतसर में गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लंदन जाने वाले एक विमान में सवार होने से रोक दिया गया.
23 अप्रैल 2023: अमृतपाल को मोगा जिले के रोडे गांव से गिरफ्तार कर लिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amritpal Singh, Khalistan, Punjab Police
FIRST PUBLISHED : April 23, 2023, 17:16 IST
Source link