वेस्टइंडीज दौरे पर हो सकते हैं टीम इंडिया में बदलाव, ये हैं रिप्लेसमेंट के दावेदार खिलाड़ी | these are the replacement options in indian team for west indies tour

Cricket
oi-Naveen Sharma
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
में
भारतीय
टीम
की
हार
के
बाद
सोशल
मीडिया
पर
काफी
हंगामा
देखने
को
मिला।
इसके
अलावा
खिलाड़ियों
को
बदलने
की
मांग
भी
हुई।
इंग्लैंड
में
खेलने
के
बाद
टीम
इंडिया
को
वेस्टइंडीज
दौरे
पर
जाकर
खेलना
है।
विंडीज
दौरे
से
पहले
टीम
सलेक्शन
पर
सोचना
होगा।
WTC
फाइनल
में
टीम
इंडिया
के
बल्लेबाजों
का
फ्लॉप
प्रदर्शन
देखने
को
मिला
था।
ऐसे
में
सवाल
यह
है
कि
क्या
अब
टीम
में
बदलाव
का
समय
आ
गया
है।
पुजारा
काउंटी
में
खेलने
के
बाद
भी
अच्छा
प्रदर्शन
करने
में
नाकाम
रहे।
विंडीज
दौरे
पर
रिप्लेसमेंट
वाले
खिलाड़ियों
के
बारे
में
यहाँ
जाना
जा
सकता
है।

पुजारा
और
उमेश
यादव
की
जगह
कौन
WTC
फाइनल
में
चेतेश्वर
पुजारा
दोनों
पारियों
में
फ्लॉप
रहे
थे।
वह
इंग्लैंड
में
ही
रहकर
काउंटी
क्रिकेट
खेल
रहे
थे
और
काफी
रन
भी
बनाये।
अंतरराष्ट्रीय
क्रिकेट
में
आकर
वह
फ्लॉप
हो
गए।
उनकी
जगह
किसे
शामिल
किया
जाए,
इस
पर
बहस
में
यशस्वी
जायसवाल
को
खिलाने
की
मांग
उठ
रही
है।
उमेश
यादव
की
जघ
मुकेश
कुमार
को
लाया
जा
सकता
है।
भारत
को
हराने
के
बाद
ऑस्ट्रेलिया
की
टक्कर
इंग्लैंड
से,
जानें
एशेज
सीरीज
का
शेड्यूल
टी20
में
खिलाड़ी
आईपीएल
से
शामिल
हों
विंडीज
दौरे
के
लिए
टीम
इंडिया
के
सलेक्शन
में
चयन
समिति
यह
देख
सकती
है
कि
आईपीएल
में
कैन
से
खिलाड़ी
बेहतरीन
थे।
उनको
ही
शामिल
किया
जाए।
उनको
सिर्फ
टी20
क्रिकेट
में
ही
मौका
दिया
जाए।
टी20
क्रिकेट
के
आधार
पर
टेस्ट
टीम
का
सलेक्शन
नहीं
किया
जाए।
युवाओं
को
ही
टी20
में
मिले
मौका
टी20
टीम
को
लेकर
चयनकर्ता
ज्यादा
फोकस
युवाओं
पर
ही
कर
सकते
हैं।
इस
सीजन
देखा
गया
था
कि
कई
बेहतरीन
खिलाड़ी
निखरकर
सामने
आए।
इनमें
ऋतुराज
गायकवाड़
का
नाम
सबसे
पहले
आता
है।
उनके
अलावा
यशस्वी
जायसवाल,
रिंकू
सिंह
और
कीपर
के
तौर
पर
जितेश
शर्मा
का
नाम
शामिल
किया
जा
सकता
है।
पांड्या
को
बनाया
जाए
कप्तान
हार्दिक
पांड्या
ने
टी20
क्रिकेट
में
पहले
भी
टीम
इंडिया
की
कप्तानी
की
है।
सबसे
छोटे
प्रारूप
में
उनके
नेतृत्व
में
टीम
इंडिया
में
युवाओं
को
ही
शामिल
किया
जा
सकता
है।
आईपीएल
में
काफी
युवा
क्रिकेटरों
का
जलवा
देखने
को
मिला
था।
टीम
इंडिया
में
अब
टी20
में
सिर्फ
युवा
ही
दिख
सकते
हैं।
English summary
these are the replacement options in indian team for west indies tour
Source link