खास खबरडेली न्यूज़

शानदार प्रस्तुतियों के साथ हुआ समर कैंप का समापन

छतरपुर। 8 मई 2023 को ब्रह्माकुमारी बहिन कल्पना की उपस्थिति में शीलिंग पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित एक माह के लिए लेट्स लर्न इंग्लिश सीजन-2 समर कैंप का शुभारम्भ किया गया था, जिसका समापन 11 जून रविवार को मुख्य अतिथि कैट के प्रदेश संगठन मंत्री एवं वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री गोविन्ददास असाटी एवं वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी श्यामकिशोर अग्रवाल की उपस्थित में हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। 

*बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियां*

समापन समारोह में बच्चों द्वारा रंगारग प्रस्तुतियां दी गई। समर कैम्प में लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों द्वारा योगा, सेल्फ डिफेन्स, वेलकम डांस, सोलो डांस, ग्रुप डांस, सोलो सिंगिंग, स्पीच (इंडियन कल्चर, ग्लोबल वार्मिंग एवं सेव वाटर), एक्ट की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। बच्चों द्वारा बुन्देलखंडी ड्रामा भी प्रस्तुत किया गया। छोटे छोटे बच्चों द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट के द्वारा आकर्षक मुकुट, पेन स्टैंड, बेग आदि वस्तुओं को बनाकर दिखाया गया, नो फायर कुकिंग में बच्चों में बिना आग का प्रयोग किये हुए स्वादिष्ट व्यंजन केक, सैंडविच, भेलपूरी, फ्रूट रायता, कस्टर्ड आदि बनाये । बच्चों के इस प्रयास को अभिभावकों द्वारा खूब सराहा गया।

मुख्य अतिथि गोविन्ददास ने अपने उदबोधन में कहा कि बच्चों में अनगिनत प्रतिभाएं होती हैं जिनको विद्यालय द्वारा एक माह में निखारा गया। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह अपना और अपने स्कूल का नाम रोशन करें। श्यामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि पहले के समय की अपेक्षा आज छात्रों के पास पढ़ने एवं सीखने के कई साधन उपलब्ध हैं जिनका उपयोग कर बच्चों को सीखना चाहिए । उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम की प्रस्तुतियों को देखकर कहा कि बच्चों ने 1 माह के अल्प समय में जो सीखा है वह सराहनीय है।

*बच्चों एवं टीचर्स को किया गया सम्मानित*

इसके बाद सभी बच्चों को अतिथियों एवं अभिभावक अरविन्द जैन द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किये गए एवं कैंप में बच्चों को सिखाने वाले समस्त स्टाफ एवं टीचर्स को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित स्टाफ में ऑफिस सुपरिंटेंडेंट सुषमा दुबे, इडीपी इंचार्ज रोहित नामदेव, साक्षी तिवारी, पूजा रजक, मोहिनी खरे, पुष्पेन्द्र पाल, प्रीती रतनानी, प्रवीन तिवारी, राहुल दुबे, इरा खान, सना बानो, कमलेश प्रजापति, फरीदा खातून शामिल रहीं। कार्यक्रम का स्टेज संचालन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका संध्या श्रीवास्तव एवं छात्र शिवांश अग्रवाल के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में 300 से ज्यादा अभिभावक उपस्थित रहे। संस्था संचालक संजीव नगरिया द्वारा सभी बच्चों के प्रयास के लिए उन्हें शुभकामनायें दी गई एवं कार्यक्रम को सफल बनाने वाले विद्यालय के सभी स्टाफ की प्रशंसा की गई।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!