सरकारी कंपनी के शेयर को लगे पंख, सालभर में 4 गुना बढ़ी कीमत, अभी कितना बचा है दम

हाइलाइट्स
आज भी इस शेयर में तेजी देखी जा रही है.
एक महीने में यह शेयर 39 फीसदी उछल चुका है.
पीएसयू स्टॉक में आगे भी तेजी की है उम्मीद.
नई दिल्ली. सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders) के शेयरों को पिछले एक साल से पंख लगे हुए हैं. तेजी पर सवार यह स्टॉक एक साल में निवेशकों को 300 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है. यह मल्टीबैगर पिछले एक महीने में ही 39 फीसदी उछल चुका है. एक्सपर्ट का कहना है कि यह पीएसयू स्टॉक आगे भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न देगा. आज भी एनएसई पर यह शेयर 1.16 फीसदी की तेजी के साथ 1,047 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स एक सरकारी कंपनी है. यह देश के सबसे बड़े शिपबिल्डिंग यार्ड्स में से एक है. नौसेना के लिए वॉरशिप बनाने के साथ ही कंपनी ओवरसीज क्लाइंट्स के लिए कार्गो शिप, पैसेंजर शिप, सप्लाई वेसल्स, मल्टीपर्पज सपोर्ट वेसल्स, वॉटर टैंकर्स बनाती है. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है. मेक इन इंडिया मुहिम को देखते हुए कंपनी का बिजनेस आने वाले दिनों में बढ़ने की उम्मीद है. इसी वजह से शेयर में तेजी बनी हुई है.
सालभर में 313 फीसदी रिटर्न
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का शेयर सोमवार को 1.16 फीसदी की तेजी के साथ 1047 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक महीने में यह शेयर 39 फीसदी चढ़ चुका है. पिछले छह महीनों में इस शेयर में करीब 19 फीसदी की तेजी आ चुकी है तो साल 2023 यह शेयर अब तक 32.63 फीसदी की छलांग लगा चुका है. एक साल में निवेशकों का यह शेयर 312 फीसदी रिटर्न दे चुका है. पांच साल में इस शेयर का मुनाफा 522 फीसदी है.
1 साल में पैसा हो गया चार गुना
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर में अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले एक लाख रुपये लगाए थे और अपने निवेश को अभी तक बनाए रखा है, तो अब उसके निवेश की वैल्यू 4.13 लाख रुपये हो चुकी है. ऐसा इसलिए है क्योंकि सालभर में ही इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमत 253.35 रुपये से बढ़कर 1047 रुपये हो चुकी है.
इसलिए आई तेजी
मझगांव डॉक के लिए वित्त वर्ष 2023 काफी अच्छा रहा है. रेवेन्यू में 37 परसेंट और प्रॉफिट में 83 फीसदी की वृद्धि हुई है. जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 105 फीसदी चढ़कर 326.19 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले समान अवधि में 159.01 करोड़ रुपये था. कंपनी ऑर्डर बुक काफी स्ट्रांग है. 31 मार्च, 2023 तक कंपनी के पास करीब 38,755 करोड़ रुपये के ऑर्डर थे. इनमें शिपबिल्डिंग, सबमरीन और हेवी इंजीनियरिंग डिवीजन के ऑर्डर शामिल हैं.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market, Stock tips
FIRST PUBLISHED : June 12, 2023, 16:57 IST
Source link