World Cup 2023: 19 नवंबर को खेला जा सकता है वर्ल्ड कप का फाइनल मैच, जानें कब होगा पहला और दूसरा सेमीफाइनल | world cup 2023 schedule world cup 2023 final may will be played on 19 november

Cricket
oi-Sohit Kumar
World
Cup
2023
Schedule:
आईसीसी
वर्ल्ड
कप
2023
की
मेजबानी
भारत
के
पास
है,
जिसका
अक्टूबर-नवबंर
में
आयोजन
होने
वाला
है।
रिपोर्ट
के
मुताबिक
विश्व
कप
का
फाइनल
मैच
19
नवंबर
को
खेला
जाएगा।
इसके
साथ
ही
टूर्नामेंट
के
पहले
सेमीफाइनल
और
दूसरे
सेमीफाइनल
की
संभावित
डेट
भी
सामने
आ
चुकी
है।
वर्ल्ड
कप
2023
का
सेमीफाइनल
कर
खेला
जाएगा
दरअसल,
विश्व
कप
के
शेड्यूल
फिलहाल
कोई
भी
ऑफिशियल
जानकारी
अभी
तक
सामने
नहीं
आई
है,
लेकिन
पीटीआई
की
रिपोर्ट
के
मुताबिक,
विश्व
कप
2023
का
फाइनल
मैच
19
नवंबर
को
आयोजित
हो
सकता
है।
इसके
अलावा
पहला
सेमीफाइनल
मैच
15
नवंबर
और
दूसरा
सेमीफाइनल
16
नवंबर
को
खेला
जा
सकता
है।

टूर्नामेंट
के
लिए
चुने
गए
9
शहर
क्रिकइंफो
की
एक
रिपोर्ट
के
अनुसार,
टूर्नामेंट
के
लिए
9
शहर
चुने
गए
हैं।
रिपोर्ट
में
बताया
गया
है
कि
पहला
मैच
टीम
इंडिया
और
ऑस्ट्रेलिया
के
बीच
8
अक्टूबर
को
होगा।
इसके
बाद
11
अक्टूबर
को
भारत
और
अफगानिस्तान
के
बीच
मैच
आयोजित
किया
जाएगा।
भारत
और
पाकिस्तान
का
आमना
सामना
15
अक्टूबर
अहमदाबाद
में
हो
सकता
है।
रिपोर्ट्स
के
मुताबिक,
लीग
चरण
के
दौरान
पाकिस्तान
को
पांच
स्थानों
पर
मैच
खेलने
हैं।
अहमदाबाद
में
भारत
के
मैच
के
अलावा,
पाकिस्तान
को
6
और
12
अक्टूबर
को
क्वालीफायर
से
आगे
बढ़ने
वाली
दो
टीमों
से
हैदराबाद
में
खेलना
है।
इसके
बाद
20
अक्टूबर
को
बेंगलुरु
में
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
खेलना
है।
बीसीसीआई
के
सचिव
जय
शाह
ने
27
मई
को
कहा
था
कि
विश्व
टेस्ट
चैंपियनशिप
फाइनल
के
दौरान
शेड्यूल
जारी
कर
दिया
जाएगा।
हालांकि
उन्होंने
इस
देरी
के
पीछे
का
कारण
नहीं
बताया
था।
डब्ल्यूटीसी
फ़ाइनल
के
पहले
दिन
बीबीसी
के
टेस्ट
मैच
स्पेशल
पर
बोलते
हुए,
आईसीसी
के
सीईओ
ज्योफ़
एलार्डिस
ने
कहा
कि
शेड्यूल
‘जल्द
ही’
जारी
कर
दिया
जाएगा।
English summary
world cup 2023 schedule world cup 2023 final may will be played on 19 november
Source link