गौतम गंभीर ने कोहली और धोनी के साथ रिश्ते पर दिया बड़ा बयान, सोशल मीडिया पर आई रिएक्शन की बाढ़ | gautam gambhir says my relationship with ms dhoni as same with virat kohli

Cricket
oi-Sohit Kumar
Sports
News:
आईपीएल
2023
का
पहला
विवाद
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
के
तेज
गेंदबाज
नवीन
उल
हक
और
आरसीबी
के
स्टार
बल्लेबाज
विराट
कोहली
के
बीच
हुआ,
लेकिन
गौतम
गंभीर
के
इस
विवाद
में
शामिल
होने
के
बाद
ये
और
बढ़
गया,
जोकि
किसी
न
किसी
कारण
से
आज
भी
सुर्खियों
में
बना
हुआ
है।
इस
बीच
गंभीर
का
एक
नया
वीडियो
वायरल
हो
रहा
है,
जिसमें
उन्हें
गेंदबाज
का
समर्थन
करते
हुए
देखा
जा
सकता
है।
धोनी
और
कोहली
के
साथ
रिश्ते
पर
दिया
बड़ा
बयान
वायरल
वीडियो
में
गौतम
गंभीर
ने
दावा
किया
कि
उनके
अनुसार,
नवीन
सही
थे
और
इसीलिए
वह
उनके
साथ
खड़े
रहे।
टीम
इंडिया
के
पूर्व
सलामी
बल्लेबाज
ने
एमएस
धोनी
और
कोहली
के
साथ
अपने
रिश्ते
का
भी
जिक्र
किया।
उन्होंने
कहा
कि
उनके
बीच
कुछ
भी
व्यक्तिगत
नहीं
है
और
मैदान
पर
उनके
बीच
जो
कुछ
भी
होता
है,
वह
केवल
मैदान
तक
ही
सीमित
रहता
है।

मैदान
की
लड़ाई
सिर्फ
मैदान
तक-
गंभीर
नेटवर्क
18
पर
दिए
इंटरव्यू
में
बीजेपी
सांसद
गौतम
गंभीर
ने
कहा
कि,
‘क्रिकेट
के
मैदान
पर
बहुत
झगड़े
होते
हैं,
मैं
उन्हें
हमेशा
क्रिकेट
के
मैदान
तक
ही
सीमित
रखता
हूं।
कुछ
लोगों
ने
कहा
कि
मैं
टीआरपी
के
लिए
इंटरव्यू
देता
हूं।
फ्लैशबैक
की
कोई
जरूरत
नहीं
है,
यह
क्रिकेट
के
मैदान
पर
हुई
दो
व्यक्तियों
के
बीच
की
बहस
थी।
अगर
यह
बाहर
हुआ
होता,
तो
आप
इसे
लड़ाई
कहते,
यह
सिर्फ
दो
व्यक्ति
थे
जो
अपनी
टीम
के
लिए
जीतना
चाहते
थे।’
मैंने
सिर्फ
एक
सही
व्यक्ति
का
साथ
दिया-
गौतम
गंभीर
उन्होंने
आगे
कहा
कि,
‘मैं
ज्यादा
विस्तार
में
नहीं
जाऊंगा
सिर्फ
इतना
कहूंगा
कि
मैंने
एक
ऐसे
व्यक्ति
का
समर्थन
किया
जो
उस
मैच
में
पूरी
तरह
से
सही
था।
अगर
मुझे
लगता
है
कि
नवीन-उल-हक
ने
कुछ
भी
गलत
नहीं
किया
है,
तो
यह
मेरी
जिम्मेदारी
थी
कि
मैं
उनके
साथ
खड़ा
रहूं।
अगर
मेरा
साथी
खिलाड़ी
गलत
है
तो
मैं
उसके
साथ
कभी
खड़ा
नहीं
होऊंगा।’
‘एमएस
धोनी
और
विराट
कोहली
के
साथ
मेरे
रिश्ते
समान
हैं।
विराट
या
धोनी
से
मेरी
लड़ाई
व्यक्तिगत
नहीं
है,
यह
सिर्फ
मैच
को
लेकर
है।
वे
भी
जीतना
चाहते
थे
और
हम
भी।
इसे
मैदान
तक
ही
रहना
चाहिए।
मैं
हर
उस
खिलाड़ी
का
सम्मान
करता
हूं
जिसके
साथ
मैं
खेला
और
जो
भारत
के
लिए
खेला।’
Please
do
listen
to
Gautam
Gambhir
what
he
said
about
Virat
Kohli’s
fight
during
IPL.pic.twitter.com/NDD1UupHO8—
Farrago
Abdullah
Parody
(@abdullah_0mar)
June
11,
2023
That’s
why
we
love
you
gauti
—
Sandesh
Aryal
(@sandesharyal_1)
June
11,
2023
Bhai
speaking
facts
,
he
always
been
.—
Aditya
Singh
(@itsadityasing)
June
11,
2023
ये
भी
पढ़ें-
IPL
2023
Controversy:
आईपीएल
के
इन
विवादों
ने
जमकर
मचाया
बवाल,
जानें
कब
क्या
हुआ
‘नवीन
उल
हक
सही
था,
तो
मैंने
उसका
साथ
दिया।
बात
सिर्फ
नवीन
उल
हक
की
नहीं
है,
जो
भी
सही
होगा
मैं
उसका
साथ
दूंगा
और
यह
मैं
मरते
दम
तक
करूंगा।’
कोहली
के
प्रति
गंभीर
से
इस
तरह
की
बातें
सुनने
के
बाद
फैंस
ने
सोशल
मीडिया
पर
अपने-अपने
विचार
साझा
करना
शुरू
कर
दिए।
English summary
gautam gambhir says my relationship with ms dhoni as same with virat kohli