Novak Djokovic win french open 2023 Grand Slam beats casper ruud 23rd title in tennis । नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास, फ्रेंच ओपन का खिताब जीतते ही नडाल को छोड़ा पीछे; बनाया ये कीर्तिमान

Novak Djokovic
नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन 2023 का खिताब कैस्पर रूड को हराकर जीत लिया है। जोकोविच ने फाइनल मुकाबले में रूड को 7-6, 6-3, 7-5 से शिकस्त दी। जोकोविच का ये कुल 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब है। वह टेनिस की दुनिया में अब सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने राफेड नडाल को पीछे छोड़ दिया है।
फाइनल में दर्ज की शानदार जीत
सर्बिया के नोवाक जोकोविच को कैस्पर रूड ने पहले सेट में कड़ी टक्कर दी। लेकिन जोकोविच ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए पहला सेट 7-6 के करीबी अंतर से जीत लिया। इसके बाद दूसरे सेट में भी उन्होंने दबदबा बनाए रखा। लेकिन दूसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर हुई। दूसरे सेट में जोकोविच ने 6-3 से जीत दर्ज की। तीसरे सेट में सर्बिया के खिलाड़ी ने 7-5 से जीत दर्ज की और सेट के साथ ही फ्रेंच ओपन 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया। जोकोविच ने मैच में एक भी सेट नहीं गंवाया।
राफेल नडाल को छोड़ा पीछे
फ्रेंच ओपन 2023 का खिताब जीतते ही नोवाक जोकोविच टेनिस जगत में सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके नाम पर अब 23 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं। जबकि राफेड नडाल ने 22 ग्रैंडस्लैम जीते हैं। तीसरे नंबर पर रोजर फेडरर हैं, जिन्होंने 20 ग्रैंडस्लैम अपने नाम किए हैं।