WTC Final 2023 Prize Money: हार के बाद भी भारतीय टीम को मिले इतने करोड़ रुपये | WTC Final 2023 Prize Money Even after defeat, Indian team got this much amount

WTC Final, Prize Money: ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़े अंतर से जीत मिली। टीम इंडिया को हार के बाद भी बड़ी रकम मिली।
Cricket
oi-Naveen Sharma
WTC
Final,
Winning
Prize
Money:
ऑस्ट्रेलिया
ने
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
के
फाइनल
मैच
में
भारत
को
हराते
हुए
ख़िताब
हासिल
कर
लिया।
कंगारुओं
ने
इस
जीत
के
साथ
ही
इतिहास
रच
दिया।
भारतीय
टीम
को
209
रनों
से
करारी
शिकस्त
का
सामना
करना
पड़ा।
टीम
इंडिया
लगातार
दूसरे
सीजन
पराजित
हुई
है।
कंगारुओं
को
खिताबी
जीत
दर्ज
करने
की
वजह
से
एक
बड़ी
रकम
इनाम
के
तौर
पर
मिली
है।
हार
का
सामना
करने
वाली
टीम
इंडिया
को
भी
इनामी
राशि
मिली
है।
हालांकि
ऑस्ट्रेलिया
और
भारत
की
इनामी
राशि
में
काफी
ज्यादा
अंतर
दिखाई
देता
है।

ऑस्ट्रेलिया
की
टीम
ने
ट्रॉफी
पर
कब्जा
जमाया
है,
इस
वजह
से
13.2
करोड़
रुपये
की
इनामी
राशि
मिली
है।
दूसरी
तरफ
भारतीय
टीम
रनरअप
रही
है।
टीम
इंडिया
को
हारने
के
बाद
भी
6.5
करोड़
रुपये
की
बड़ी
इनामी
रकम
मिली
है।
दक्षिण
अफ़्रीकी
टीम
को
3
करोड़
72
लाख
रुपये
मिले
हैं।
दक्षिण
अफ़्रीकी
टीम
तीसरे
स्थान
पर
रही
थी।
इंग्लैंड
की
टीम
इस
संस्करण
में
चौथे
स्थान
पर
थी।
ऐसे
में
इंग्लिश
टीम
को
2
करोड़
89
लाख
रुपये
की
रकम
इनाम
के
तौर
पर
मिली
है।
श्रीलंकाई
टीम
को
1.65
करोड़
रुपये
की
रकम
मिली
है।
इसके
अलावा
अन्य
टीमों
को
भी
अच्छी
रकम
मिली
है।
इस
तरह
हर
टीम
का
खाते
में
कुछ
न
कुछ
प्राइज
मनी
आई
है।
ऑस्ट्रेलिया
और
भारत
सबसे
ज्यादा
पैसे
जीतने
वाली
टीमें
रहीं।
ऑस्ट्रेलियाई
टीम
अब
आईसीसी
के
सभी
इवेंट्स
में
ट्रॉफी
हासिल
करने
वाली
टीम
बन
गई
है।
ऑस्ट्रेलिया
ने
वनडे
वर्ल्ड
कप,
टी20
वर्ल्ड
कप,
चैम्पियंस
ट्रॉफी
और
आईसीसी
टेस्ट
चैम्पियनशिप
में
खिताबी
जीत
दर्ज
की
है।
इस
तरह
कंगारुओं
ने
हर
प्रारूप
में
खिताब
हासिल
करने
का
एक
नया
कीर्तिमान
बना
दिया।
English summary
WTC Final 2023 Prize Money Even after defeat, Indian team got this much amount
Source link