WTC Final: विराट कोहली और रहाणे ने संभाली भारतीय पारी, चौथे दिन टीम इंडिया का स्कोर 164/3 | WTC Final Indian team scored 164 runs on day 4 in oval test match

WTC Final: रोहित शर्मा शानदार बैटिंग करते हुए आउट हो गए। उनके बाद कोहली और रहाणे ने मोर्चा संभाल लिया और आउट नहीं हुए।
Cricket
oi-Naveen Sharma
WTC
Final:
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
के
फाइनल
मैच
में
444
रनों
के
लक्ष्य
का
पीछा
करते
हुए
3
विकेट
पर
164
रन
बनाये।
कोहली
44
और
रहाणे
20
रन
बनाकर
क्रीज
पर
हैं।
टीम
इंडिया
को
जीतने
के
लिए
अभी
280
रनों
की
दरकार
है।
दिन
की
शुरुआत
में
ऑस्ट्रेलिया
ने
मार्नस
लाबुशेन
का
विकेट
गंवाया।
उनके
बाद
एलेक्स
कैरी
और
स्टार्क
ने
शानदार
बैटिंग
की।
कैरी
ने
फिफ्टी
जमा
दी
और
स्टार्क
ने
41
रन
की
पारी
खेली।
कैरी
ने
नाबाद
66
रन
बनाये
और
ऑस्ट्रेलिया
ने
8
विकेट
पर
270
के
स्कोर
पर
दूसरी
पारी
घोषित
की।
जडेजा
ने
3
और
उमेश
यादव
को
2
विकेट
मिले।
उनके
अलावा
शमी
को
2
विकेट
मिले।

भारतीय
टीम
को
ऑस्ट्रेलिया
ने
444
रनों
का
बड़ा
लक्ष्य
दिया।
लक्ष्य
का
पीछा
करते
हुए
भारतीय
टीम
ने
अच्छी
शुरुआत
की।
रोहित
शर्मा
और
गिल
ने
तेज
शुरुआत
करते
हुए
41
रन
जोड़े।
इसके
बाद
गिल
को
18
के
निजी
स्कोर
पर
विवादित
आउट
दिया
गया।
रोहित
शर्मा
अच्छे
टच
में
नज़र
आ
रहे
थे
और
धमाकेदार
बैटिंग
करते
हुए
43
रन
बनाकर
चलते
बने।
पुजारा
के
साथ
भी
कुछ
ऐसा
ही
हुआ।
वह
अच्छी
शुरुआत
को
बरकरार
रखने
में
नाकाम
रहे।
पुजारा
28
के
निजी
स्कोर
पर
आउट
होकर
चलते
बने।
हालांकि
बाद
में
कोहली
और
रहाणे
ने
मिलकर
पारी
को
संभाल
लिया।
कोहली
और
रहाणे
ने
अंतिम
एक
घंटे
से
ज्यादा
समय
तक
पारी
को
संभाला
और
कोई
विकेट
नहीं
गिरने
दिया।
दोनों
ने
मिलकर
चौथे
विकेट
के
लिए
अर्धशतकीय
भागीदारी
की।
English summary
WTC Final Indian team scored 164 runs on day 4 in oval test match
Source link