खास खबरडेली न्यूज़सागर्
खिमलासा के कल्पेश जैन का डीएसपी के लिए हुआ चयन
राजेश रागी/रत्नेश जैन पत्रकार बकस्वाहा

सागर / सागर जिले का संपूर्ण मध्यप्रदेश में जैन समाज का नाम रोशन करने वाले तहसील खुरई की खिमलासा के मालगुजार के बेटा कमलेश जैन के सुपुत्र कल्पेश जैन को एमपी पीएससी से डीएसपी पद पर चयनित होने पर अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद मध्य प्रदेश के अध्यक्ष पूर्व विधायक सुनील जैन ,मध्य प्रदेश के महामंत्री कमलेश जैन ,संभागीय अध्यक्ष अनुराग जैन, आईएएस सुरेश जैन भोपाल, भारतीय जैन संगठन (बीजेएस) के संभागीय अध्यक्ष व अनेक संस्थाओं से जुडे राजेश रागी सहित अनेक समाजसेवियों जनप्रतिनिधियों ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.