WTC final 2023: विराट कोहली ने रचा इतिहास, फाइनल में किया ये बड़ा कारनामा | WTC final 2023 Virat Kohli completed 2000 runs against Australia in test

WTC final 2023, Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
Cricket
oi-Amit Kumar
IND
vs
AUS
WTC
2023
Final,
Virat
Kohli
completed
2000
runs:
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
के
फाइनल
मुकाबले
में
भारतीय
टीम
की
तरफ
से
खेलते
हुए
विराट
कोहली
ने
एक
बड़ा
रिकॉर्ड
अपने
नाम
कर
लिया
है।
विराट
कोहली
मैच
के
चौथे
दिन
बल्लेबाजी
करने
के
लिए
बल्लेबाजी
के
लिए
और
उतरने
के
साथ
ही
उन्होंने
यह
बड़ा
रिकॉर्ड
अपने
नाम
कर
लिया।
कोहली
ने
रचा
इतिहास:
विराट
कोहली
ने
इस
बड़े
मुकाबले
में
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
2000
टेस्ट
रन
पूरा
करनें
में
सफल
रहे
हैं।
विराट
को
इस
मैच
से
पहले
तक
2000
के
आंकड़े
तक
पहुंचने
के
लिए
सिर्फ
21
रनों
की
जरूरत
थी।
पहली
पारी
में
कोहली
सिर्फ
14
रन
ही
बना
सके
थे।
वहीं
दूसरी
पारी
में
7
रन
बनाते
ही
उन्होंने
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
अपने
टेस्ट
के
2000
रन
पूरे
किए।

टॉप
पर
मौजूद
हैं
सचिन
तेंदुलकर:
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
2000
से
ज्यादा
टेस्ट
रन
बनाने
वाले
बल्लेबाजों
की
लिस्ट
में
टॉप
क्रिकेट
के
भगवान
सचिन
तेंदुलकर
नाम
मौजूद
हैं।
सचिन
तेंदुलकर
ने
अपने
टेस्ट
करियर
के
दौरान
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
सबसे
अधिक
रन
बनाए
हैं।
सचिन
तेंदुलकर
के
नाम
इस
टीम
के
खिलाफ
कुल
3630
रन
है।
मुश्किल
में
भारतीय
टीम:
मैच
की
बात
करें
तो
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
भारतीय
टीम
मुश्किल
में
नजर
आ
रही
है।
लगातार
दो
ओवर
में
भारत
ने
दो
बड़े
विकेट
गंवा
चुकी
है।
50
रनों
की
साझेदारी
निभाने
के
बाद
पहले
कप्तान
रोहित
शर्मा
औऱ
फिर
चेतेश्वर
पुजारा
पवेलियन
लौट
चुके
हैं।
रोहित
ने
पुजारा
के
साथ
दूसरे
विकेट
के
लिए
77
गेंदों
में
51
रन
की
साझेदारी
निभाई।
लेकिन
वह
इसे
ज्यादा
बड़ा
नहीं
बना
सके।
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
रन
बनाने
वाले
टॉप
पांच
भारतीय
बल्लेबाज
3630
रन
–
सचिन
तेंदुलकर
2434
रन
–
वीवीएस
लक्ष्मण
2143
रन
–
राहुल
द्रविड़
2074
रन
–
चेतेश्वर
पुजारा
2000*
–
विराट
कोहली
English summary
WTC final 2023 Virat Kohli completed 2000 runs against Australia in test
Source link